ब्रेकिंग
टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह...

पारिवारिक विवाद में छोटे भाई और बहू की निर्मम हत्या

मकड़ाई समाचार दतिया। दतिया जिले के थाना धीरपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बेहरूका में मंगलवार की देर रात एक आरोपित ने अपने ही सगे छोटे भाई और उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। हत्या के पीछे कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। यह विवाद पूर्व में कई दिनों से चल रहा था। दतिया के एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि आरोपित संतोष कुशवाहा ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। किशन उर्फ छोटू पुत्र हरदास कुशवाहा (22) निवासी मेहदौरा एवं उसकी पत्नी प्रियंका कुशवाहा (20) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि दोनों भाइयों के बीच में संपत्ति के मामले को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।घटना के बाद धीरपुरा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा घटनास्थल स्थल पर पहुंच गए हैं। हत्या का आरोपित संतोष कुशवाहा मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में दल रवाना किए हैं। इसके अलावा एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल ने बताया कि अभी प्रारंभिक तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है, मगर प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है।

- Install Android App -

आरोपित की भी तलाश की जा रही है, हत्या में उपयोग में लाई गई कुल्हाड़ी को पुलिस ने जप्त कर लिया है और एफएसएल अधिकारी मौके का मुआयना कर रहे हैं, कई सामान को अपने कब्जे में लिया है जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। किशन कुशवाह और उसकी पत्नी प्रियंका कुशवाहा के शव जिला चिकित्सालय दतिया भेजे गए हैं। जहां पर डॉक्टरों की एक संयुक्त टीम इस इन शवों का पोस्टमार्टम करेगी अभी शार्ट पीएम रिपोर्ट भी नहीं आई है। उधर दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी संतोष कुशवाहा घटना के दौरान शराब पिए हुए था और दिन में ही उसका विवाद अपने छोटे भाई किशन से हुआ था। उसने छोटे भाई को देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद मंगलवार देर रात को घर पहुंचा और उसने दोनों पति-पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बताया जाता है कि हत्या के समय दोनों नींद में थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।