ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

पारिवारिक विवाद में छोटे भाई और बहू की निर्मम हत्या

मकड़ाई समाचार दतिया। दतिया जिले के थाना धीरपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बेहरूका में मंगलवार की देर रात एक आरोपित ने अपने ही सगे छोटे भाई और उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। हत्या के पीछे कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। यह विवाद पूर्व में कई दिनों से चल रहा था। दतिया के एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि आरोपित संतोष कुशवाहा ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। किशन उर्फ छोटू पुत्र हरदास कुशवाहा (22) निवासी मेहदौरा एवं उसकी पत्नी प्रियंका कुशवाहा (20) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि दोनों भाइयों के बीच में संपत्ति के मामले को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।घटना के बाद धीरपुरा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा घटनास्थल स्थल पर पहुंच गए हैं। हत्या का आरोपित संतोष कुशवाहा मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में दल रवाना किए हैं। इसके अलावा एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल ने बताया कि अभी प्रारंभिक तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है, मगर प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है।

- Install Android App -

आरोपित की भी तलाश की जा रही है, हत्या में उपयोग में लाई गई कुल्हाड़ी को पुलिस ने जप्त कर लिया है और एफएसएल अधिकारी मौके का मुआयना कर रहे हैं, कई सामान को अपने कब्जे में लिया है जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। किशन कुशवाह और उसकी पत्नी प्रियंका कुशवाहा के शव जिला चिकित्सालय दतिया भेजे गए हैं। जहां पर डॉक्टरों की एक संयुक्त टीम इस इन शवों का पोस्टमार्टम करेगी अभी शार्ट पीएम रिपोर्ट भी नहीं आई है। उधर दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी संतोष कुशवाहा घटना के दौरान शराब पिए हुए था और दिन में ही उसका विवाद अपने छोटे भाई किशन से हुआ था। उसने छोटे भाई को देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद मंगलवार देर रात को घर पहुंचा और उसने दोनों पति-पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बताया जाता है कि हत्या के समय दोनों नींद में थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।