मकड़ाई समाचार सीहोर| मध्यप्रदेश में चंद दिनों पहले हुई भारी बारिश के कारण डैम, तालाब और झरने जमकर बहने लगे हैं, ऐसे में बहते झरनों में नहाने और पिकनिक का आनंद लेने के लिए राजधानी भोपाल से सीहोर के पिकनिक स्पॉट पर गए करीब 100 लोग फंस गए थे, अचानक पानी बढ़ जाने से उनकी जान खतरे में आ गई थी, ये तो अच्छा हुआ कि समय से प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया, अन्यथा प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो जाता।रविवार को फिर शाहगंज थाना क्षेत्र के अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट (झरना स्थल) पर पहुंचे लोगों की जान उस समय में जोखिम में पड़ गई जब तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश इतनी तेज थी कि आसपास बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए।सूचना पर बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, नायब तहसीलदार अंबर पंथी सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। अमले ने बाढ़ में फंसे करीब 100 लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन बारिश तेज होने से समस्या आ रही थी। अमले ने बड़ी मुश्किल से सभी को बाहर निकाला और उनके घर रवाना किया।
ब्रेकिंग