पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में धर्म स्थलो के संरक्षण में ऐतिहासिक शुरूवात हुई है- पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर
मण्डलेश्वर । पीएम नरेन्द्र मोदी के आज केदारनाथ से आदि शंकराचार्य की मूर्ति अनावरण और पूजा अर्चना के दौरान खरगोन जिले की मंडन मिश्र की नगरी मण्डलेश्वर में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर मे प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर की मौजूदगी आयोजन रखा गया। यहाॅ शंकराचार्य जी और मंडन मिश्र का शास्त्रार्थ हुआ था।
इस अवसर पर साधु संत सहित प्रबुद्धजन बडी संख्या में मौजूद थे। इस दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने प्राचीन और ऐतिहासिक गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान शिव ताण्डव का पाठ कर जल अभिषेक किया। इस दौरान मंत्री उषा ठाकुर का कहना है की आज पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में धर्म स्थलो के संरक्षण में ऐतिहासिक शुरूवात हुई है।
प्रदेश ही नही देश में सभी मंदिर और धर्म स्थलो का विकास होगा। मंत्री उषा ठाकुर ने प्रदेश सहित खरगोन के मण्डलेश्वर और महेश्वर सहित सभी मंदिरो के विकास जीर्णोद्धार का दावा किया। मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने संत जन का शाल श्रीफल से सम्मान कर चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया । साथ ही सीधा प्रसारण पदाधिकारियों के साथ देखा ।