ब्रेकिंग
एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें

पुताई के ठेके को लेकर हुआ था युवक से विवाद

भोपाल। पुराने शहर मे पुताई के ठेके को लेकर हुए विवाद मे दो लोगो ने एक युवक के साथ घर मे घुसकर जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नही आरोपियो ने उसे उचाई से नीचे फैंक दिया, जिससे उसे गंभीर चोंटे आई है। सनसनीखेज मामले मे पुलिस का कहना है, कि घायल युवक का अस्पताल मे उपचार जारी है, ओर उसकी हालत खतरे से बाहर है, वही आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला शाहजहांनाबाद थाना इलाके स्थित वाजपेयी नगर मल्टी का है। पुलिस ने बताया कि 

थाना पुलिस के अनुसार पुताई के ठेके लेने वाला आरोपी असलम वाजपेयी नगर मल्टी में रहता है। इसी क्षेत्र में रहने वाला मंगल सावले भी पुताई का काम करता है। बीते दिनो असलम को पुताई का ठेका मिला था। जिस व्यक्ति ने असलम को यह ठेका दिया था, मंगल ने उस व्यक्ति से बातचीत कर कम कीमत पर काम करने की बात कर वो ठेका खुद ले लिया। इस बात से असलम नाराज हो गया। मंगलवार सुबह जब मंगल काम पर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी असलम अपने साथी यूनुस के साथ मंगल के घर जा पहुंचा। ओर उसका काम कम कीमत पर लिये जाने की बात पर विवाद करते हुए गाली गलौच करने लगा। विवाद बढने पर आरोपी असलम और यूनुस ने उसपर तलवार, चाकू से हमला कर दिया, आरोपियो के हमले से मंगल घायल हो गया। इतना ही नही आरोपियो ने उसे उपर से नीचे धक्का देकर जमीन पर फैंक दिया। जिससे उसके पैर मे गभीर चोट आई है। परिवार वालो ने उसे तुरंत ही मंगल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।