मकड़ाई समाचार पुरी/अहमदाबाद। धार्मिक नगरी पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है। हालांकि कोरोना संकट के कारण इस बार रथ यात्रा में श्रद्धालुओं और भक्तों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है। दोनों ही स्थानों पर इस बार सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े विद्वानों और लोगों को रथ यात्रा में शामिल होने के मंजूरी दी गई है। अहमदाबाद में सोमवार सुबह जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत हुई और इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भगवान जगन्नाथ के रथ के सामने सोने की झाड़ू से सबसे पहले सफाई की, इसके बाद रथ यात्रा की शुरुआत की गई। कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद के जिस रास्ते से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है, उस रूट पर कर्फ्यू लगा दिया गया है, ताकि लोगों की भीड़ इकट्टा न हो।
रथ यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल अहमदाबाद में ही है, इसलिए सोमवार को सुबह-सुबह उन्होंने भी रथ यात्रा में हिस्सा लिया। सुबह चार बजे आरती में अमित शाह अपने परिवार के साथ शामिल हुए और उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा की। बाद में गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूं और हर बार यहां एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है। आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनाएं रखें।
अहमदाबाद में 13 किमी लंबे रूट पर निकल रही है रथ यात्रा
अहमदाबाद मे जगन्नाथ रथ यात्रा का 13 किमी लंबे रास्ते पर निकाली जा रही है। हर वर्ष सामान्य परिस्थितियों में रथ यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का समय लगता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार रथ यात्रा 4 से 5 घंटे के अंदर पूरी कर ली जाएगी। जिस रास्ते में रथ यात्रा निकल रही है, वहां कर्फ्यू लगा होने के कारण भीड़ भी ज्यादा नहीं है, इसलिए रथ यात्रा जल्द संपन्न हो जाएगी।
पुरी में भी दो दिन के लिए कर्फ्यू
इधर पुरी में भी जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान रविवार रात 8 बजे से दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। रथ यात्रा के रूट पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने श्री जगन्नाथ मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर के बीच 3 किलोमीटर लंबे रूप पर प्रतिबंध लागू किया है। रथ यात्रा के सहज संचालन के लिए 65 दस्तों की तैनाती की गई है। हर दस्ते में 30 जवान शामिल हैं। पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने बताया कि लोगों से अपील की गई है कि वे कर्फ्यू की अवधि के दौरान रविवार 8 बजे से मंगलवार रात 8 बजे तक घरों से नहीं निकलें और ग्रांड रोड पर भीड़ एकत्र नहीं करें। गौरतलब है जगन्नाथ रथ यात्रा आज सोमवार से शुरू हुई है, जिसका समापन 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन होगा।