ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश – कमलनाथ

मकड़ाई समाचार भोपाल। मप्र में अगले साल विधानसभा चुनाव के चलतेे राजीतिक पार्टियां मतदाताओ को लुभाने केे लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाना चालूू कर दिया है। कोेई रैली यात्रा निकाल रहा है तो कोई धार्मिक आयोजन कर पब्लिक में खुद की छवि भक्त की बता रहेे है।यह पब्लिक है साहब ये सब जानती है।राहुल गांधी ने पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली तो भाजपा तंज कसा कि ये भारत जोड़ोे नही भारत तोड़ो हैं जिसका खामियाजा कांग्रेस को गुजरात चुुनाव मेे देेखने को मिला।राहुुल गांधी ने यात्रा के दौरान गुुजरात पर ध्यान नही दिया। अब मप्र के चुुनाव के मद्देे नजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को पुुलिसकर्मियो को साप्ताहिक अवकाश योेजना लागू करनेे की बात कही है।इसके पहले वोे पुुरानी पेंशन बहाली और किसानोे को ऋण माफी की घोषणा कर चुकेे है। 2018 के चुनाव से पहले जो वचन पत्र जारी किया गया था और 125 माह में सरकार गिरने की वजह से पूरा नहीं हो पाया था, उसके बिंदु भी 2023 के वचन में शामिल किए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है कि शिवराज सरकार ने कांग्रेस के समय में लागू हुई ऋण माफी योजना को बंद कर दिया है। 27 लाख किसानों को हमने ऋण माफी दी थी। जो किसान बाकी रह गए हैं, उन्हें सरकार में आने पर ऋण माफी दी जाएगी। इसी तरह पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की योेजना लागू की थी, जिसे भी शिवराज सरकार ने बंद कर दिया। इसे भी सरकार में आनेे पर पार्र्टी लागू करेगी।पार्र्टी ने जो वचन दिए थे, उन्हें सरकार में आने पर पूरा किया जाएगा।