योगेश चौहान मकड़ाई समाचार राणापुर। झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आज राणापुर थाना प्रांगण में ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत ग्रामीणों ने एसपी अगम जैन को पुष्प माला पहनाकर की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया वही ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों से संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मुख्य चार बातो को लेकर चर्चा की।
1. पहली आदिवासी समाज में होने वाली दहेज प्रथा के बारे में बात की। वही ग्रामीणों को जागरूक करते हुऐ कम से कम दहेज लेने की बात चीत की। उसी के साथ पटलियां समाज की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की पटेलिया समाज में मुझे ज्ञात हे दहेज काफी कम लिया जाता है दहेज प्रथा सामाजिक तौर पर गरीबी की ओर आदिवासी परिवार को ले जा रही हे सभी से अनुरोध हे दहेज कम से कम ले।
2.उसी के साथ दूसरी कड़ी में यातायात व्यवस्था की बात करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया व कहा की 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो को वाहन चलाने ना दे साथ ही अपने बच्चे तेज वाहन चलाते हे उन्हें रोक और समझाए तेज वाहन से दुर्घटना की समस्या बनी रहती है और परिवार व उसे नुकसान पहुंच सकता है इसलिए तेज वाहन ना चलाए व यातायात के नियमो का ध्यान रखे।
3. वही तीसरे पहलू में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आदिवासी समाज में डीजे की समस्याओं का उल्लेख किया डीजे की समस्या का उल्लेख करते हुए बताया की डीजे आदिवासी समाज में बजाए जा रहे हे रोकना तो संभव नहीं हे लेकिन आप ध्यान रखे कि डीजे कम आवाज में और केवल 11 बजे तक ही बजाए इसके बाद बंद कर देवे और आप लोग कहो तो में सभी डीजे मालिको की एक बैठक आयोजित करता हु और सभी को निर्देशित करता हु की 11 बजे के बाद डीजे ना चलाए लेकिन इसमें आप सभी के सहयोग की आव्यकता होगी ।
4. चौथे पहलू में एसपी अगम जैन द्वारा पैसा एक्ट व नशा मुक्ति अभियान के तहत चर्चा की गई नशा मुक्ति अभियान के तहत बताया की नशा हमारे जीवन के लिए काफी हानिकारक है नशे से हमारा समाज पिछड़ता जा रहा हे जेसी कई बातो को बताया।
ग्रामीणों से संवाद करते हुए एक समस्या ग्रामीण जन ने बताई उसने एसपी अगम जैन से निवेदन किया कि जब भी कोई गांव का मामला आता है उसमे दोनो पक्षों की सुने फिर एफआईआर होनी चाहिए उसी पे एसपी अगम जैन ने ग्रामीणों को पैसा एक्ट की जानकारी दी व कहा की पैसा एक्ट लागू हुआ है उस में ग्राम सभा होती हे जिसमे ग्राम के ही लोग बैठकर निर्णय लेते हे और ग्राम पंचायत के माध्यम से छोटे मोटे विवाद सुलझाए जाते हे जब ग्राम सभा ग्राम पंचायत में मामला नही सुलझता हे और थाने आता है तो पुलिस आपस में चर्चा कर उचित कार्यवाही करेगी।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को लेकर बात चीत की वही सीधे ग्रामीणों से उनकी समस्या जानी कई ग्रामीनो ने अपनी समस्या साझा की व तुरन्त ही आमने सामने समस्याओं का समाधान निकाला। ग्रामीण संवाद बैठक दोपहर 11 बजे से शुरू हुई जो की तीन बजे तक चली चार घंटे की इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कई समस्याओं को जाना व समाधान किया।
समस्त चर्चाओं के बाद मिडिया से संवाद करते हुए एसपी अगम जैन ने नगर में किसी प्रकार की कोई जानकारी कोई अवेध गतिविधि हो तो अवगत कराए कहा वही आज के आयोजन के मुख्य तत्व के बारे में चर्चा की साथ ही यातायात पुलिस बल व नगर में फैले ड्रग्स के बारे में चर्चा की व हर समस्या का समाधान तुरन्त करने की बात कही।
समस्त बैठक में पुलिस अधीक्षक अगम जैन के साथ ही एसडीओपी बबिता बामनिया ,राणापुर थाना प्रभारी संजय रावत, व समस्त पुलिस बल के साथ ही ग्रामीण कोतवाल भी उपस्थित रहे।