मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर । शहर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर गुंडा गर्दी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। 4बाइक पर सवार गुंडे एक युवक को बस में से खींचकर बाहर लाते हैं। इसके बाद उसे बीच सड़क पर लाठिया से पीटते हैं, लात घूँसे तब तक मारते हैं जब तक वह बेहोश नहीं हो जाता।
शहर की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। जहां यह गुंडई की जा रही थी, हाई अलर्ट के चलते भारी फोर्स लगा था क्योंकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर आई थीं। बीच बाजार गुंडागर्दी की इस घटना के बाद भी पुलिस इन गुंडों को नहीं रोक पाई, मूक दर्शक बन पुलिस यहां खड़ी रही। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहु प्रसारित हुआ है।
पुलिस के सामने यह घटना होती रही
जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है पहले उसे पकड़ने के लिए हमलावर दौड़े। वह कांग्रेस की आम सभा में से शामिल होकर लौट रहे लोगों की बस में चढ़ गया। इसके बाद हमलावर बस में से उसे खींच लाए और सड़क पर लाठियों से पीटा। पीछे चल रही एक कार में सवार युवक ने यह वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है वह मेला ग्राउंड में डेरे में रहता है। इन लोगों के आपसी विवाद के चलते यह घटना हुई है। लेकिन पुलिस के सामने यह घटना होती रही यहां चेकिंग पॉइंट लगा था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई