ब्रेकिंग
हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Gwalior Crime News:  दिन दहाड़े सरेआम गुंडागर्दी, चलती बस में गुुंडोे नेे युवक बेेहोेश होनेे तक पीटा

 मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर । शहर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर गुंडा गर्दी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। 4बाइक पर सवार गुंडे एक युवक को बस में से खींचकर बाहर लाते हैं। इसके बाद उसे बीच सड़क पर लाठिया से पीटते हैं, लात घूँसे तब तक मारते हैं जब तक वह बेहोश नहीं हो जाता।

शहर की सुरक्षा पर सवाल

- Install Android App -

यह घटना एक बार फिर शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। जहां यह गुंडई की जा रही थी, हाई अलर्ट के चलते भारी फोर्स लगा था क्योंकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर आई थीं। बीच बाजार गुंडागर्दी की इस घटना के बाद भी पुलिस इन गुंडों को नहीं रोक पाई, मूक दर्शक बन पुलिस यहां खड़ी रही। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहु प्रसारित हुआ है।

पुलिस के सामने यह घटना होती रही

जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है पहले उसे पकड़ने के लिए हमलावर दौड़े। वह कांग्रेस की आम सभा में से शामिल होकर लौट रहे लोगों की बस में चढ़ गया। इसके बाद हमलावर बस में से उसे खींच लाए और सड़क पर लाठियों से पीटा। पीछे चल रही एक कार में सवार युवक ने यह वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है वह मेला ग्राउंड में डेरे में रहता है। इन लोगों के आपसी विवाद के चलते यह घटना हुई है। लेकिन पुलिस के सामने यह घटना होती रही यहां चेकिंग पॉइंट लगा था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई