पुलिस वाले ही निकले लुटेरे, दो असली और दो नकली पुलिसकर्मियों ने सोना व्यापारी से लूटे पांच लाख, गृह मंत्री से शिकायत
मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस पर सोना व्यापारी के साथ 2 पुलिसकर्मी और 2 नकली पुलिसकर्मियों ने की साढ़े 5 लाख की लूट का सनसनीखेज आरोप लगा है।
यह आरोप कोलार थाने के 2 कांस्टेबल रोहित और देवेंद्र श्रीवास्तव पर लगा है। सोना व्यापारी का अपहरण कर देवेंद्र की कार में दिनभर घुमाया और साढ़े 5 लाख मिलने के बाद व्यापारी को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार हवाला के झूठे मामले में फंसाने और पैसे मिलने के बाद ही छोड़ने की धमकी दी थी। दोनों नकली पुलिस ने अपने आप को क्राइम ब्रांच का बताया था। व्यापारी से पहले मांगे 50 लाख फिर 10 लाख और फिर 6 लाख में सौदा तय हुआ।
सोना व्यापारी ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की तब 3 लाख रुपए लौटाए। पीड़ित ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मामले में शिकायत की। अब शिकायत के बाद व्यापारी पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में पुलिस का तर्क है फरियादी का आवेदन नहीं आया है। पुलिस ने कहा है कि आवेदन/शिकायत आने पर ही कार्रवाई की जाएगी।