पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कोटवार संघ का समर्थन किया, धरना प्रदर्शन में हुए शामिल
मकड़ाई समाचार हरदा। पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कोटवार संघ द्वारा कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न मांगो को लेकर दिए जा रहे धरने में शामिल होकर धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। ओर कोटवार संघ के पक्ष में आवाज उठाई गुरुवार को कोटवार संघ द्वारा कलेक्टर महोदय से मांग की गयी है कि मध्यप्रदेश के सभी कोटवारो को नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जावे। और कोटवारो की जमीन को सरकार द्वारा शासकीय कर दी गयी थी वह जमीन बापिस लौटाकर उनको मालिकाना हक़ दिया जाए। इस दौरान कोटवार संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।