ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 26 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: नगर परिषद टिमरनी की बैठक में 79 करोड़ से अधिक का आम बजट हुआ पारित सांसद दुर्गादास उइके के पूर्व प्रतिनिधि की महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी से बवाल, नेता प्रतिपक्ष ... अवधी बोली के प्रचार प्रसार में जुटे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री महाराज खेत में बने टप्पर में लगी भीषण आग,घर मे रखा गेहू, चना सहीत घर का सामान जलकर हुआ खाक Ladli Behna Yojana 23th Kist: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार खत्म! कब आएगी आपके खाते में?... हरदा: विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच सचिव हुए सम्मानित Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: लोकेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने जीता पहला इनाम 51 हजार और अभिषेक बाता लोरास की बेलजोडी ने दूसर... छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म: अपने 2 दोस्तो को भी गंदे काम मे शामिल: नाबलिक छात्रा ने मां के साथ...

पूर्व विधायक दोगने ने आपत्तिजनक पोस्टर के द्वारा फेसबुक पर दी मंत्री कमल पटेल को जन्मदिन की बधाई !  शहर में कई जगह चिपके मिले आपत्तिजनक पोस्टर !

हरदा ।  पूर्व विधायक आरके दोगने ने कॄषिमंत्री कमल पटेल के फोटो वाले एक पोस्टर जिसमे 70% लाओ काम कराओ । करप्शन पटेल का उल्लेख है। अपनी फेसबुक वॉल पर उक्त पोस्टर को शेयर कर  मंत्री पटेल को जन्मदिन की बधाई दी है। मालूम हो, मंत्री जी का 6 अक्टूबर  को जन्मदिन है।  विधायक दोगने द्वारा शेयर पोस्टर पर दिया गया मोबाइल नम्बर  शो हो रहा  है।। सूत्र के अनुसार ये नम्बर मंत्री जी के सुपुत्र का है।

इन पोस्टर के सम्बंध में प्रतिक्रिया जानने के लिए जब मंत्रीजी और उनके पुत्र को मोबाइल किया गया तो मंत्री जी ने कॉल रिसीव नहीं की, वहीं संदीप पटेल का मोब स्विच्ड ऑफ मिला । विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने  अनभिज्ञता जताते हुए हरदा आकर पोस्टर को दिखवाने की बात कही।

- Install Android App -

शहर के सुदामा नगर में  नपा पानी की टँकी  और अन्य जगह पर कथित पोस्टर के चिपकाए जाने की सूचना मिली है। बताया जा  इन पोस्टर में  मंत्री पुत्र का मोबाइल नंबर भी दिया  गया है। मिली जानकारी में अवैध रूप से प्रकाशित इन पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस और प्रतियों का उल्लेख नहीं है।  अब इनको किनके द्वारा शहर में चिपकाया गया ये जांच का विषय है।

जनचर्चा में, चुनाव आचार संहिता जारी  होने के पहले अज्ञात पोस्टवार जहां छवि धूमिल करने और राजनैतिक लाभ लेने की प्रतिस्पर्धा की  मंशा को उजागर कर रहा है वहीं पार्टियों के अंदरूनी वैमनस्य कलह, महत्वाकांक्षा को भी जता रहा है।

इनका क्या कहना है –

जब इस संबंध में मंत्री कमल पटेल को उनके मोबाइल पर कॉल करके उनका पक्ष जानना चाहा तो पहली बार उनका मोबाइल व्यस्त बता रहा था। दोबारा पुनः काल करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।

वही विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर से भी पोस्टर के संबंध में चर्चा की तो उन्होने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। मैं हरदा आकर देखता हूँ ।  वही संदीप पटेल से चर्चा करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।