ब्रेकिंग
कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश

पूर्व विधायक दोगने ने आपत्तिजनक पोस्टर के द्वारा फेसबुक पर दी मंत्री कमल पटेल को जन्मदिन की बधाई !  शहर में कई जगह चिपके मिले आपत्तिजनक पोस्टर !

हरदा ।  पूर्व विधायक आरके दोगने ने कॄषिमंत्री कमल पटेल के फोटो वाले एक पोस्टर जिसमे 70% लाओ काम कराओ । करप्शन पटेल का उल्लेख है। अपनी फेसबुक वॉल पर उक्त पोस्टर को शेयर कर  मंत्री पटेल को जन्मदिन की बधाई दी है। मालूम हो, मंत्री जी का 6 अक्टूबर  को जन्मदिन है।  विधायक दोगने द्वारा शेयर पोस्टर पर दिया गया मोबाइल नम्बर  शो हो रहा  है।। सूत्र के अनुसार ये नम्बर मंत्री जी के सुपुत्र का है।

इन पोस्टर के सम्बंध में प्रतिक्रिया जानने के लिए जब मंत्रीजी और उनके पुत्र को मोबाइल किया गया तो मंत्री जी ने कॉल रिसीव नहीं की, वहीं संदीप पटेल का मोब स्विच्ड ऑफ मिला । विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने  अनभिज्ञता जताते हुए हरदा आकर पोस्टर को दिखवाने की बात कही।

- Install Android App -

शहर के सुदामा नगर में  नपा पानी की टँकी  और अन्य जगह पर कथित पोस्टर के चिपकाए जाने की सूचना मिली है। बताया जा  इन पोस्टर में  मंत्री पुत्र का मोबाइल नंबर भी दिया  गया है। मिली जानकारी में अवैध रूप से प्रकाशित इन पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस और प्रतियों का उल्लेख नहीं है।  अब इनको किनके द्वारा शहर में चिपकाया गया ये जांच का विषय है।

जनचर्चा में, चुनाव आचार संहिता जारी  होने के पहले अज्ञात पोस्टवार जहां छवि धूमिल करने और राजनैतिक लाभ लेने की प्रतिस्पर्धा की  मंशा को उजागर कर रहा है वहीं पार्टियों के अंदरूनी वैमनस्य कलह, महत्वाकांक्षा को भी जता रहा है।

इनका क्या कहना है –

जब इस संबंध में मंत्री कमल पटेल को उनके मोबाइल पर कॉल करके उनका पक्ष जानना चाहा तो पहली बार उनका मोबाइल व्यस्त बता रहा था। दोबारा पुनः काल करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।

वही विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर से भी पोस्टर के संबंध में चर्चा की तो उन्होने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। मैं हरदा आकर देखता हूँ ।  वही संदीप पटेल से चर्चा करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।