ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

पेट्रोल पंप के CCTV कैमरे से कटेगा चालान, परिवहन विभाग ने शुरु किया ये अभियान

Graded Response Action Plan: आप पेट्रोल पंप पर कार या बाइक में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए जाते हैं। तो आपको बता दें यहां पर आपकी जानकारी के बगैर चालाना कट जाए तो आपको कैसा महसूस होगा। शायद ये जानकार आपको थोड़ा अजीब लगेगा, पिछले दिनों दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया, यहां पर लोग 500 रुपये का पेट्रोल भरवाने के लिए गए लेकिन कैमरे की नजर में आने के बाद 10 हजार रुपये का चलान कट गया। शायद ही ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा होगा, लेकिन दिल्ली में ये हकीकत में हुआ है। बता दें दिल्ली में पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं होने पर 10 हजार रुपये का चालान है।

कैमरे से खिंच जाता है नंबर प्लेट का फोटो

आपको बता दें दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट की अनुठी पहले से बीते एक महीने में ऐसा ही हुआ है दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने CCTV कैमरे के द्वारा प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को रोकने का प्रयास कर रही है। डिपार्टमें की ओर से दिल्ली के 4 पेट्रोल पंपों से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया गया है। इन लोगों ने पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए जाते हैं इसी समय यहां पर परिवहन विभाग के CCTV कैमरे की मदद से फोटों को खींच लिया जाता है।

विभाग ने शुरु किया ये अभियान

- Install Android App -

तेल डलवाने के बाद लोग तो अपने काम के लिए चले जाते हैं लेकिन नंबर प्लेट की फोटों को खिंचने के साथ ही उनकी गाड़ी की सारी डिटेल का पता लग जाता है। उनकी कार या फिर बाइर का पॉल्यूशन अंडर चेक सर्टिफिकेट है या नहीं इस पर भई परिवहन ने एक अभियान चलाया है। जो कि काफी काम आ रहा है। आने वाले समय में दूसरे पेट्रोल पंप के द्वारा भी इस अभियान को शुरु किया जाएगा।

1 महीने में हुए 800 से ज्यादा चालान

वहीं इस प्रोजेक्ट को किन पेट्रोल पंप पर शुरु किया गया है इसके बारे में डिपार्टेमेंट की तरफ से किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की गई है। दरअसल डिपार्टेमेंट की ओर से पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों को दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से जोड़ा जाएगा। इसके बाद ये जानकारी करनी है कि किसी गाड़ी का PUC नंबर है या नहीं ये भी जानना भी आसान होगा। 1 महीने के भीतर दिल्ली में ही इस प्रकार से ही 800 से ज्यादा चालान किए गए हैं।

प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया गया कदम

इस अभियान के काबिज होने से आने वाले दिनों में दिल्ली में 25 पेट्रोल पंप पर शुरु किया जाएगा। इसके बाद इस स्कीम को देश के अलग-अलग भागों में शुरु किया जाएगा। इस सिस्टम में गाड़ी के पेट्रोल पंप पर पहुंचने के बाद उसकी नंबर प्लेट की फोटों को खींची जाती है। फोटों खिंचने के बाद ये पता लगता है कि इसका प्रदूषण सर्टिफिकेट बना है कि नहीं। यदि नहीं तो चालाना ऑटोमेटिक कट जाता है।