ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

पैथोलॉजी लैब फर्जी रिपोर्ट कलेक्टर को मिली शिकायत, जांच करने पहुंची टीम, विजय पैथोलॉजी को किया सील

अनिल उपाध्याय  खातेगांव 

खातेगांव; भारत यात्री कांग्रेस नेता राहुल इनानिया ने हाल ही में खातेगांव विधानसभा में चल रहे अवैध पैथोलॉजी के खिलाफ आवाज उठाई थी इस मुद्दे को लेकर उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ जिला कलेक्टर को नेमावर में ज्ञापन भी दिया था।

इनानिया का कहना था की पैथोलॉजी वाले जान से खिलवाड़ कर रहे है साथ ही बिना रजिस्टेशन के पैथोलॉजी संचालित हो रही थी और जांच रिपोर्ट भी गलत दी जा रही थी

ज्ञात रहे पीड़ित परिवार ने कांग्रेस नेता राहुल इनानिया को अपनी पूरी बात बताई उसके बाद में इनानिया ने इस मामले को मुखरता के साथ आवाज उठाई थी और कहा था की हम डॉक्टर को भगवान मानते है और पैथोलॉजी बाले जैसी जांच देते है वेसे ही इलाज होता है यह सीधा सीधा जान से खिलवाड़ करना ही होता है ।

- Install Android App -

साथ ही इनानिया ने यह भी कहा कि न जाने कितनी पैथोलॉजी बिना रजिस्टेशन के चल रही ।

आज कलेक्टर के आदेश पर जब पैथोलॉजी की जांच की गई तो आवश्यक दस्तावेज पैथोलॉजी पर उपलब्ध नही थे। इस लिए विजय पैथोलॉजी को सील कर दिया गया ।

युवा समाजसेवी कांग्रेस नेता इनानिया ने आम जन मानस से अपील 

हम डॉक्टर के पास जब भी जॉए और वो जांच लिखता है तो उसी पैथोलॉजी में जांच कराए जिसकी मान्यता प्राप्त हो और सरकार के द्वारा निर्धारित नियमो का पालन हो ताकि हम भी सहज और सतर्क होकर अपना इलाज करवा सके