ब्रेकिंग
घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

प्यार के खातिर बदला मजहब : ‘नाजमीन बानो’ को TikTok पर ‘दीपक’ से हुआ प्यार, धर्म बदलकर की शादी

युवती ने मजहब से परे जाकर गैर धर्म के युवक से प्यार किया और अब धर्म की दीवारों को तोड़ सनातनी बनकर अपने प्यार के साथ जीवन बिताने का फैसला किया

मकड़ाई समाचार मंदसौर। मध्यप्रदेश केमंदसौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जिले में छह माह में यह पांचवा मामला है। जब किसी मुस्लिम ने सनातन धर्म अपनाया है। इस बार गुना जिले की नाजनीन बानो ने प्यार के खातिर मजहब बदला है। युवती ने मजहब से परे जाकर गैर धर्म के युवक से प्यार किया और अब धर्म की दीवारों को तोड़ सनातनी बनकर अपने प्यार के साथ जीवन बिताने का फैसला किया है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के गुना जिले के कुंभराज की रहने वाली नाजमीन बानो को टिकटोक पर दीपक गोस्वामी नामक युवक पसन्द आ गया। वह उसे फॉलो करने लगी। इसी एप के जरिए दोनों की बात शुरू हुई। और जब दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों छह माह पहले बिना बताए घर से भाग गए। दोनों शादी कर जिंदगी बिताना चाहते थे, लेकिन दोनों के अलग-अलग मजहब होने से शादी नहीं कर पा रहे थे। कुछ दिन पहले लड़के ने अपने परिवार से सम्पर्क किया और कहा कि नाजमीन सनातन धर्म अपनाना चाहती है। युवक के पिता ने मंदसौर के चेतन्य सिंह से सम्पर्क किया। इसके बाद गुरुवार रात विधि विधान से गायत्री मंदिर मे सनातन धर्म अपनाकर नाजमीन बानो नैंसी गोस्वामी बन गई। दोनों सात फेरे लेकर विवाह के गठबंधन में बंध गए। बता दें कि नाजमीन बानो 9वीं तक पढ़ी है। वहीं युवक दीपक की उम्र 22 वर्ष है वह कॉमर्स में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है।

- Install Android App -

छह महीने में पांच मुस्लिमों ने अपनाया सनातनी धर्म

मन्दसौर में ही पिछले छह महीने में पांच मुस्लिमों ने सनातनी धर्म अपनाया है। 27 मई को पत्रकार शेख जफर कुरेशी घर वापसी कर चैतन्य सिंह राजपूत बने थे। इसके बाद 9 सितम्बर को जोधपुर की इकरा सनातन धर्म अपनाकर इशिका बनी थी। वहीं 30 सिंतबर को निसार मोहम्मद ने हिन्दू धर्म अपनाकर सोनू सिंह बने थे। अक्टूबर में एक शख्श ने गोपनीय रूप से सनातन धर्म अपनाया और अब नाजमीन बानो ने सनातनी धर्म अपनाया है।

प्यार की खातिर धर्म बदला

जिले में अब तक जिन मुस्लिमों ने धर्म परिवर्तन किया है। उन सबके साथ एक बात कॉमन यह है कि, सभी ने अपने प्यार की खातिर धर्म बदला है। चेतन्य सिंह पहले शेख जफर थे। उन्होंने हिन्दू युवती से प्रेम विवाह किया था। 15 साल साथ रहने के बाद उन्होंने सनातन में घर वापसी की। वहीं जोधपुर की इकरा को पास में रहने वाले राहुल से प्यार हुआ तो वह घर से भागकर मंदसौर पहुंची और मुस्लिम से हिन्दू बन राहुल से ब्याह रचाया। धमनार के निसार मोहम्मद ने भी हिन्दू युवती रानी के साथ आठ साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों के पांच साल का बेटा भी है। निसार ने भी संतानी धर्म अपनाते हुए गायत्री मंदिर में विवाह रचाया। अब नाजमीन बानो ने भी प्यार के खातिर मजहब की दीवारों को तोड़ सनातनी धर्म अपनाकर दीपक के साथ सात फेरे लिए हैं।