ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ...

प्यार में फंसाकर इमोशनल कर लूटी इज्जत, फिर रेप का वीडियो युवती के पति को भेजा

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। लव..सेक्स और धोखे का एक हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर में सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले तो अपनी गर्लफ्रेंड का रेप करते हुए अश्लील वीडियो बनाया और फिर जब युवती की दूसरी जगह शादी हुई तो उसके पति को रेप का वो वीडियो भेज दिया। हैरानी की बात ये है कि ब्वॉयफ्रेंड खुद युवती को छोड़कर दूसरी लड़की से शादी कर चुका है। युवक की इस हरकत के बाद अब युवती का घर टूटने की कगार पर है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया है।

- Install Android App -

कोचिंग में हुई थी दोनों में दोस्ती पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए युवती ने बताया है कि वो साल 2019 में गदाईपुरा में कोचिंग करती थी इसी दौरान उसकी दोस्ती शुभेंद उर्फ शुभेंदु से हुई थी। दोनों एक ही समाज के थे इसलिए उनके बीच बातचीत होने लगी और अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में कई बार शुभेन्दु ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी का वादा किया। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और वो कई बार घूमने के लिए भी एक दूसरे के साथ गए।

रेप कर बनाया वीडियो पीड़िता के मुताबिक 22 नवंबर 200 को शुभेन्दु ने उसे फोन किया और कहा कि उसकी तबीयत बहुत खराब है वो अपने कांचमील वाले घर है। उसे दवा देने के लिए आ जाए। युवती ने आने से मना किया तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की बात कही। जिससे वो डर गई और शुभेंदु के घर चली गई, घर पहुंचने पर उसने देखा कि शुभेंदु बिलकुल ठीक है। वहीं पर शुभेंदु ने उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया और रेप का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद 30 अप्रैल 2021 को शुभेन्दु ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। जिसके बाद पीड़िता ने उससे बात करना बंद कर दी, कुछ दिन पहले युवती की भी शादी हो गई। लेकिन अब आरोपी शुभेन्दु ने रेप के वक्त बनाया अश्लील वीडियो पीड़िता के पति व रिश्तेदारों को व्हॉट्सएप पर भेज दिया जिसके हंगामा खड़ा हो गया और रिश्ता टूटने की कगार पर है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है।