हरदा। हरदा शहर के नगरीय क्षेत्र उड़ा की बेटी राधिका शर्मा 18 अगस्त को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलीं। पीएम से मिलने के लिए देश की छह महिलाओं में इन्हें चुना गया था। राधिका पीएम के मोबाइल ऐप “नमो ऐप” की एक एक्टिव वॉलंटियर हैं। साथ ही वे नोएडा में रहकर अपराजेय कैंपेन डिजिटल कम्पनी में कार्यरत है। टीचिंग में इंटरेस्ट रखने वाली राधिका शर्मा दिल्ली में रहने के साथ साथ अपने गांव से भी जुड़ी हुई है। राधिका के पीएम से मिलने पर उनके पति अरविंद शर्मा, पिता श्री रमेश शर्मा, माता श्रीमती मधु शर्मा व उनके चाचाजी अरुण शर्मा और चाची शीला शर्मा ने खुशी जताई।
ब्रेकिंग