प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत एक करोड़ के अधिक लागत से बनने वाली नल जल योजना टंकी का किया भूमि पूजन
योगेश चौहान मकड़ाई समाचार राणापुर। राणापुर नगर के वन मंडल के छापरखंडा गांव में आज प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत टंकी के लिए भूमि पूजन किया गया। यह टंकी नल जल योजना के तहत एक करोड़ से अधिक की लागत से बन रही हे। ग्रामीण जनों को मिली एक और नई सौगात। नल जल योजना टंकी निर्माण का भूमि पूजन झाबुआ जिला अध्यक्ष भानू भुरिया द्वारा किया गया। भूमि पूजन के दौरान आज टंकी निर्माण का कार्य शुरू हो गया। टंकी निर्माण के कार्य के सुभारनंभ के साथ ही ग्रामीण जनों को जल संकट की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा जिसको लेकर ग्रामीण जनों में काफी उत्साह नजर आया। प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री की घोषणा के अनुरूप जल जीवन योजना के अन्तर्गत यह कार्य आज प्रारंभ हुआ। नल जल योजना के तहत छपरखंडा गांव में टंकी के साथ ही पाइप लाइन भी डाली जाएगी। जिससे हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंच सके।
इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष भानू भुरिया, वन मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी, सरपंच अंतरसिंह बघेल, पुर्व मंडी अध्यक्ष भवर सिंह बिलावल, पुर्व सरपंच जोगडिया बिलवाल के साथ ही समस्त ग्रामीण जन उपस्थित हुए।