हरदा | प्रदेश के जल संसाधन तथा मत्स्य पालन विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 3 अप्रैल सोमवार को हरदा आएंगे, तथा अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल भी मीटिंग एवं भ्रमण के दौरान उनके साथ रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 3 अप्रैल को प्रातः 9ः30 बजे सर्किट हाउस हरदा पहुंचेंगे तथा प्रातः 11 बजे से जल जीवन मिशन, लाड़ली बहना योजना तथा ओलावृष्टि से फसल क्षति की समीक्षा जिला पंचायत में आयोजित अधिकारियों की बैठक में करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट दोपहर 1 बजे कोर कमेटी की बैठक लेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे लाडली बहना योजना के पंजीयन के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे, और इसके बाद अपरान्ह 4 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।