उत्तर प्रदेश| मैं ACS होम बोल रहा हूं, मैं मध्य प्रदेश कैंडल का IAS अधिकारी हूं तथा थाना जलालाबाद पर यौन उत्पीड़न के अभियुक्त में स्थानीय पुलिस द्वारा प्रवेश व राजीव को परेशान कर रही है तथा जलालाबाद पुलिस से कहा कि उन्हें परेशान न करें। यह हीं एक फर्जी IAS अधिकारी बनकर उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द को कहने लगा एसपी को शक हुआ तो जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी जांच पड़ताल कराई गई तो पता चला कि या जलालाबाद से ही कॉल की गई है|
एसपी ने तुरंत ही जलालाबाद एसएसओ जसवीर सिंह को निर्देश दिए कि इस व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ की जाए. एसआई कैलाश चंद्र, एसआई देशराज सिंह, हेड कांस्टेबल बब्बन खान, हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह आदि पुलिस टीम ने रोडवेज बस स्टैंड जलालाबाद से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम किरण कुमार सिंह चंदेल पुत्र स्वर्गीय रामदुलार सिंह चंदेल निवासी ग्राम मुजान थाना मोहनिया जिला कौमूर बिहार, उसका साथी प्रवेश कश्यप पुत्र रामबाबू कश्यप निवासी ग्राम रौली बौरी थाना जलालाबाद शाहजहांपुर जिनके कब्जे से मोबाइल फोन मिला जिसके द्वारा पुलिस अधीक्षक को फोन किया गया था।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कांफ्रेंस कर बताया कि एक कॉल आया था, उस व्यक्ति ने अपना नाम किरन कुमार सिंह चंदेल बताया और कहा कि वह मध्य प्रदेश का 1995 का आईएएस अधिकारी है और भोपाल में कमिश्नर पद पर रह चुका है, वर्तमान में ACS पद पर है, उत्तर प्रदेश के बहुत सारे एसपी व जिलाधिकारी उससे परिचित हैं. एसपी एस. आनन्द ने भी स्वयं उससे बात की तो कुछ संदेह होने पर उसकी लोकेशन निकलवाई तो भोपाल की जगह पर उसकी लोकेशन शाहजहांपुर जलालाबाद निकली, पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने जलालाबाद एसएचओ को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए. गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है, उसने बताया कि वीरेंद्र सिंह के यहां आना जाना है उसके कहने के अनुसार उन्हीं लोगों के कहने पर कॉल की थी, फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर. अधिकारियों को फोन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है उसको जेल भेजा जा रहा है।