ब्रेकिंग
बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग में लाखो का फर्नीचर खाक

मकड़ाई समाचार सागर। फर्नीचर की दुकान लकड़ी की टाल में आग लगने आग बहुत भीषण कि उसको काबूू करने में घंटो लग गए। दुकान मंे रखा फर्नीचर जलकर राख हो गया।
कैंट थाना क्षेत्र के भगवानगंज में बीती रात फर्नीचर की दुकान में आग लगी। जिसमें दुकान का फर्नीचर जलकर खाक हो गया। आग इतनी तेज थी निगम की 15 दमकल बुझाने करीब सुबह 8 बजे बमुश्किल से आग पर काबू पाया गया।बताया जा रहा है कि भगवानगंज में परकोटा के अचल चौबेे का टाल और फर्नीचर की दुकान है। यहां पर कोेई अन्य कर्मचारी नही है।इधर दुकान बंद कर अचल घर आ गए। वही रात मेंकरीब2 बजे लोगोे ने इनकी दुकान में आग धुंआ उठता देख चौबे को सूचना दी। तब तक तो आग ने विकराल रुप ले लिया था। दुुकान के चारो तरफ आग ही आग दिखाई देे रही थंी।वहीं दुकान की शटर लगी होने से दमकल को परेशानी हो रही फिर जेसीबी बुलाकर शटर तोड़ा गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि भगवान गंज क्षेत्र के तुलसीनगर वार्ड में एक किमी सीमा के अंदर 30 से अधिक टाल हैं। जहां हर साल इसी तरह की आग लगती है। इसके बाद भी इन टालों को बाहर नहीं किया जा रहा है। रहवासी क्षेत्र में टाल संचालित होने से सभी लोग भय व दहशत के बीच रहते हैं।