मकड़ाई समाचार रहटगॉव। टेमागॉव वन परिक्षेत्र के ग्राम डोग के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जहाँ आदिवासी किसानों ने बताया कि हमारे गाँव पर फारेस्ट गार्ड रामस्वरूप मल्हारे के द्वारा गांव के लोगो के साथ मारपीट की जाती हैं। वह अय्याशी करता है। बाहर गॉव की लड़कियो को लेकर आता है। उसके इस प्रकार के व्यवहार से गॉव में महिलाओं पुरूषों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग विरोध करते है तो वह धमकी देता है। मारपीट करता है। ग्रामीणों ने ओर भी अन्य आरोप लगाते हुये 5 दिन के अंदर कार्यवाही की मांग की। कार्यवाही नही होने पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की बात ग्रामीणों ने शिकायत में की है। ज्ञापन के दौरान शिवप्रसाद, सूरतराम, कैलाश, राजकुमार, केवलराम, बिसू, सुखलाल, मुकेश, मांगीलाल आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग