फिल्म ‘लव हॉस्टल’ में बॉबी देओल दिखेंगे निगेटिव किरदार में, 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म होगी रिलीज होगी
बॉबी देओल वेब सीरीज आश्रम के बाद बॉबी देओल एक बार फिर से ‘लव हॉस्टल’ में निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। आश्रम और क्लास ऑफ लव जैसी वेब सीरीज से अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाने वाले बॉबी देओल फिर से ओटीटी प्लेटफार्म पर छाने को तैयार हैं। अपनी आगामी फिल्म लव हॉस्टल ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। बॉबी देओल ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म लव हॉस्टल का निर्देशन शंकर रमन ने किया है और इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। लव हॉस्टल की कहानी उत्तर भारत में दर्शायी गई है। फिल्म में बॉबी देओल एक मर्सिनरी के किरदार में नजर आने वाले हैं जो विक्रांत मैसे और सान्या मल्होत्रा के पीछे पड़ा है। फिल्म में विक्रांत और सान्या लवर्स के किरदार में हैं। बॉबी देओल की फिल्म ‘लव हॉस्टल’ 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज की जाएगी।