ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

बंपर ऑफर्स! Fire-Bolt की स्मार्ट वॉच पर 94 फीसदी की छूट, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

Fire-Bolt : अमेजन पर ग्रेट इंडियन सेल चल रही है और इस सेल में ढ़ेर सारे प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपको कोई स्मार्ट वॉच खरीदनी है तो आपको कई बेस्ट डील मिल जाएंगी। जी हां इस सेल में फायर-बोल्ट की स्मार्ट वॉच पर अच्छी डील दी जा रही है। इस सेल में 80 फीसदी तक के डिस्काउंट के साथ स्मार्ट वॉच को खरीद सकते हैं। तुरंत अमेजन की वेबसाइट पर जाकर इसका फायदा उठा सकते हैं। आपको बढ़िया से बढ़िया स्मार्ट वॉच सस्ते में मिल जाएंगी। आइए कुछ स्मार्ट वॉच पर मिलने वाली डील के बारे में जानते हैं।

Fire-Boltt Visionary 1.78″ AMOLED Bluetooth Calling Smartwatch

यह स्मार्ट वॉच 368×448 पिक्सल रेजोल्यूशन, रोटेटिंग क्राउन और 60Hz रिफ्रेश रेट 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इस स्मार्ट वॉच को 87 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आप इसे सेल में 2199 रुपये में खरीद सकते हैं।

Fire-Bolt Dagger Luxe 1.43″ Super AMOLED Display Luxury Smartwatch

यह स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील बिल्ड, सिंगल बीटी ब्लूटूथ कनेक्शन, 600 एनआईटीएस ब्राइटनेस और आईपी68 के साथ आती है। इसे अमेजन की सेल में 88 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इस स्मार्टवॉच की असल कीमत 21000 रुपये है, लेकिन सेल में सिर्फ 2,399 रुपये में खरीद सकेंगे।

Fire-Bolt Ninja Call Pro Plus 1.83″ Smart Watch

- Install Android App -

यह स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, एआई वॉयस असिस्टेंस, 100 स्पोर्ट्स मोड आईपी67 रेटिंग और 240×280 पिक्सल हाई रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसे सेल में 94 फीसदी छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। आप इसे सेल में 1099 रुपये में खरीद सकेंगे।

Fire-Bolt Gladiator 1.96″ Biggest Display Smart Watch

यह स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट और 123 स्पोर्ट्स मोड, 8 यूआई इंटरैक्शन, SpO2 और 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ आती है। अमेजन पर इसे 80 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आप इसे सिर्फ 1399 रुपये में खरीद सकेंगे।

Fire-Bolt Phoenix AMOLED 1.43″ Display Smart Watch

इस स्मार्ट वॉच की असल कीमत 12999 रुपये है। पर अमेजन की सेल में 84 फीसदी डिस्काउंट के बाद 1999 रुपये में खरीद सकेंगे।

देखा जाये तो यह मौका अच्छा है स्मार्ट वॉच खरीदने का। दरअसल एक तरफ बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट वॉच भी सभी ब्रांडेड हैं। ऐसे में देखा जाए तो यह डील आपके लिए बेस्ट होने वाली है। अगर आपको स्मार्ट वॉच खरीदना है तो ज्यादा इंतजार मत करिए और स्मार्ट वॉच खरीद लीजिये, इतना अच्छा मौका दोबारा नहीं मिलेगा। वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह सेल कुछ समय तक ही चलने वाली है।