ब्रेकिंग
हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज...

बार बार पैसा मांगकर परेशान कर रहा था बच्चा, पुलिस कर्मी ने कर दी हत्या

हत्या के आरोप में सिपाही गिरफ्तार, बाेला-मानसिक रूप से बीमार हूं, इलाज भी चल रहा है

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार ग्वालियर/दतिया। दतिया से अपह्रत आठ वर्षीय मयंक सेन की हत्या के मामले में दतिया पुलिस ने पीटीएस तिघरा में सिपाही रवि शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने कबूल किया कि वीआइपी ड्यूटी के दौरान बच्चा पैसा मांगकर उसे परेशान कर रहा था, जिससे परेशान हाेकर उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे के शव को कार में डालकर ग्वालियर लाया और साइंस कालेज के पास फेंक दिया।

आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक अवसाद से पीड़ित है। उसका उपचार भी चल रहा है। इससे पहले भी आरोपित पुलिस को गुमराह करता रहा है। वह इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था कि उसने बच्चे की हत्या की है। पूछताछ में उसने पुलिस को कहानी बताई किउसकी कार की सीट के नीचे बालक का शव पड़ा मिला था। जिसे देख वह घबरा गया और उसे ठिकाने लगाने के लिए ग्वालियर के साइंस कालेज के पास फेंक कर आ गया था। पुलिस को आरोपित के इस बयान पर शंका थी। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने सच कबूल कर लिया कि दतिया में बालक मयंक की हत्या कर वह शव को कार में रखकर ग्वालियर ले गया था। जिससे किसी को कोई शंका न हो। बच्चे का शव 5 मई को पड़ा मिला था। बच्चे का अपहरण का मामला दतिया कोतवाली थाने में दर्ज है। पुलिस आरोपित के मानसिक अवसाद में होने की बात की तस्दीक कर रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हत्या जैसे संगीन अपराध से बचने के लिए सिपाही मानसिक बीमार होने की बात कह रहा है। आराेपित फिर से नई कहानी सुनाए, उसके पहले ही पुलिस उसकी बताई कहानी की सच्चाई के सबूत जुटाने में लग गई है। जिससे काेर्ट में मजबूती से केस काे रखा जा सके।