ब्रेकिंग
खातेगांव: तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान जारी Bhopal News: खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी... Harda News: खिरकिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया पौधरोपण Harda News: पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न Harda News: कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन फसल के लिए किसानों को दी सलाह Aaj Ka Rashifal : राशिफल दिनांक 05 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खिरकिया : समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया व... नर्मदापुरम : 5 जुलाई पृथ्‍वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू Sirali News: विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, जिला अस्पताल ... Big News Mp : पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी 03 की मौत

बार बार पैसा मांगकर परेशान कर रहा था बच्चा, पुलिस कर्मी ने कर दी हत्या

हत्या के आरोप में सिपाही गिरफ्तार, बाेला-मानसिक रूप से बीमार हूं, इलाज भी चल रहा है

मकड़ाई समाचार ग्वालियर/दतिया। दतिया से अपह्रत आठ वर्षीय मयंक सेन की हत्या के मामले में दतिया पुलिस ने पीटीएस तिघरा में सिपाही रवि शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने कबूल किया कि वीआइपी ड्यूटी के दौरान बच्चा पैसा मांगकर उसे परेशान कर रहा था, जिससे परेशान हाेकर उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे के शव को कार में डालकर ग्वालियर लाया और साइंस कालेज के पास फेंक दिया।

आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक अवसाद से पीड़ित है। उसका उपचार भी चल रहा है। इससे पहले भी आरोपित पुलिस को गुमराह करता रहा है। वह इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था कि उसने बच्चे की हत्या की है। पूछताछ में उसने पुलिस को कहानी बताई किउसकी कार की सीट के नीचे बालक का शव पड़ा मिला था। जिसे देख वह घबरा गया और उसे ठिकाने लगाने के लिए ग्वालियर के साइंस कालेज के पास फेंक कर आ गया था। पुलिस को आरोपित के इस बयान पर शंका थी। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने सच कबूल कर लिया कि दतिया में बालक मयंक की हत्या कर वह शव को कार में रखकर ग्वालियर ले गया था। जिससे किसी को कोई शंका न हो। बच्चे का शव 5 मई को पड़ा मिला था। बच्चे का अपहरण का मामला दतिया कोतवाली थाने में दर्ज है। पुलिस आरोपित के मानसिक अवसाद में होने की बात की तस्दीक कर रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हत्या जैसे संगीन अपराध से बचने के लिए सिपाही मानसिक बीमार होने की बात कह रहा है। आराेपित फिर से नई कहानी सुनाए, उसके पहले ही पुलिस उसकी बताई कहानी की सच्चाई के सबूत जुटाने में लग गई है। जिससे काेर्ट में मजबूती से केस काे रखा जा सके।

- Install Android App -

Don`t copy text!