Big news mp: वोट के लिए घर घर भाजपा प्रत्याशी बंटवा रहे मैदा, तेल, शक्कर राशन, साथ में फोटो लगी घड़ी, FIR दर्ज
Bhopal: उज्जैन उत्तर निवासी व उज्जैन दक्षिण से भाजपा के प्रत्याशी मोहन यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करना भाजपा पार्षद व उनके पति को भारी पड़ गया। नागझिरी पुलिस ने मंगलवार दोपहर दोनों पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
नागझिरी टीआई कमल गेहलोत के मुताबिक वार्ड 53 की भाजपा पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार के खिलाफ धारा 188 व 171 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इन दोनों के खिलाफ नायब तहसीलदार अनिल मोरे ने शिकायती आवेदन दिया था कि ये दोनों सोमवार दोपहर को अपने वार्ड में भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को मेदा, रवा, तेल व शक्कर के पैकेट बांट रहे थे। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर बायरल हो रहे है। प्रथमदृष्टया शिकायत की पुष्टि होने पर पार्षद निर्मला परमार व उनके पति करण परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
एफआईआर में भाजपा प्रत्याशी के फोटो लगी घड़ी का जिक्र हटाया
उज्जैन दक्षिण भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव के पक्ष में वोट दिए जाने को लेकर भाजपा पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार द्वारा मेदा, रवा, तेल व शक्कर बांटे जाने का जिक्र तो एफआईआर में किया गया है लेकिन दोनों पति-पत्नी के द्वारा पक्ष में वोट दिए जाने को लेकर भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव के फोटो लगी घड़ी भी बांटी जा रही थी। यह जिक्र एफआईआर में नहीं किया गया है। हो सकता है कि प्रत्याशी मोहन यादव प्रदेश के मंत्री भी रहे हैं। शायद इससे ही डर कर प्रशासन व पुलिस ने उनके फोटो लगी घड़ी की जानकारी एफआईआर से हटा ली हो। कुल मिलाकर भाजपा पार्षद निर्मला परमार व उनके पति करण परमार पर एफआईआर जरुर की गई है।
क्या कहते जिम्मेदार अधिकारी
उज्जैन दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मेदा, तेल व शक्कर बांटे जाने को लेकर भाजपा पार्षद निर्मला परमार व उनके पति करण परमार के खिलाफ नागझिरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जो भी पार्षद या अन्य कोई भी भाजपा या अन्य प्रत्याशी के पक्ष में इस तरह का कृत्य करते पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं किया जाएगा।
कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर उज्जैन।