ब्रेकिंग
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर

बड़ी खबर हरदा : गत रात्रि किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष का वाहन पर पत्थर फेंके, आज सचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी को जान से मारने की धमकी !

हरदा : विगत रात्रि साल्याखेड़ी में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन साईं के वाहन पर अज्ञात हमलावर ने पत्थर फेंककर कांच फोड़ दिया था।
आज दोपहर गगन अग्रवाल, सचिव, मप्र कांग्रेस कमेटी जब पत्नी बच्ची के भाईदूज टीका लगवाने के लिए खातेगांव जा रहे थे । हंडिया रोड  पर अज्ञात नकाबपोश ने मोटरसायकल से ओवरटेक कर गाड़ी रोक उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

कांग्रेस का कहना है पुलिस व्यवस्था पूरी तरह पंगु हो चुकी है। ऐसा लग रहा मानो सत्ता पक्ष के साथ काम कर रही हो। पदाधिकारियों के ये हाल हैं तो कार्यकर्ता कैसे काम करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले जांच होगी। हमने स्पॉट पर पुलिसकर्मी भेजे हैं।

मोहन साईं मामले में आज दोपहर को हंडिया थाने में FIR दर्ज हुई है।

- Install Android App -

◆ क्या कहा गगन अग्रवाल ने –

– सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज चुनाव की व्यस्थता के बीच परिवार के आग्रह पर अपने परिवार अपनी पत्नी अपने बच्ची के साथ खातेगांव अपने बुआ के यहां भाई दूज का टीका करवाने जा रहा था अभी लगभग आधे 1 घंटे पहले हरदा से  5 से 7 किलोमीटर आगे हंडिया रोड पर कुछ अज्ञात दो मोटरसाइकिल आकार मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर कर रोक उसमें से दो लोग मुंह बांधकर आए हुए मेरे पास आए और उन्होंने मेरी गाड़ी का कांच खुलवाया गाली-गलौज की। कहा घंटाघर पर कल बहुत नेतागिरी कर रहा था । बहुत कांग्रेस का काम कर रहा है बहुत कांग्रेसी बन रहा है बहुत ।हमारी पार्टी का विरोध कर रहा है भाजपा का विरोध कर रहा है ज्यादा नेतागिरी करेगा तो जान से खत्म कर देंगे तेरे को और और तेरे परिवार की सलामती चाहता है ।जो बच्चे और तेरी पत्नी बैठी हुई है तो चुपचाप नेतागिरी बंद कर दे ।

यह सब आप देख रहे हैं कि प्रशासन कितना पंगु बना हुआ बैठा है जब मेरे जैसे एक पर पदाधिकारी के साथ एक घटना हो सकती है तो आम कार्य कर्ता के साथ क्या दुर्दशा कर रहे होंगे। भाजपा के गुंडे और प्रशासन का सहयोग कर रहा है प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और हम यहां थाने आए थाना पूरा खाली पड़ा है । केवल एक पुलिस वाला है। अभी 15 मिनट हो गए रिपोर्ट के लिए हम इंतजार कर रहे हैं मगर वह टीआई के आने की रास्ता देख रहे हैं।

◆ जांच होगी पहले –

सजीव कुमार कंचन एसपी ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया कि पहले जांच होगी।
हमने पुलिस टीम को स्पॉट पर भेजा है।