ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

बर्बरता की हदें पार : पहाड़ा न सुना पाने पर महिला टीचर ने 7 सात साल के छात्र को बेरहमी से पीटा, मुंह में डाला डंडा

एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला टीचर ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। कक्षा 2 के एक मासूम छात्र को पहाड़ा नहीं सुना पाने पर बेरहमी से पीटा। यहीं नहीं शिक्षिका ने सात साल के छात्र के मुंह में डंडा भी डाल दिया। बच्चे के पिता की तरफ से शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूरा मामला यूपी के प्रयागराज जिले का है। उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ओनौर में महिला टीचर ने शनिवार को पहाड़ा न सुना पाने पर एक छात्र की बर्बरता से पिटाई की। जब उसका गुस्सा नहीं थमा तो उसने बच्चे के मुंह में डंडा डाल दिया। इस घटना के बाद से घायल बच्चा आज भी खौफ में है। बता दें कि ओनौर गांव के अनिल कुमार प्रजापति का बेटा अंकित कुमार प्रजापति (7) क्लास-2 का छात्र है। उसी स्कूल में रोशनी मिश्रा सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। रोशनी ने अंकित से पहाड़ा सुनाने को कहा। जब वह नहीं सुना पाया तो उसको पहले थप्पड़ मारना शुरू किया। इससे भी जब महिला टीचर का मन शांत नहीं हुआ तो उसने बच्चे के मुंह में डंडा डाल दिया। इससे बच्चे को अंदरूनी चोट लग गई। जब रोता हुआ बच्चा घर पहुंचा तो उसने अपने मां-बाप से इसकी शिकायत की। बताया कि टीचर ने कैसे बेरहमी से उसे पीटा है।

- Install Android App -

छात्र पहाड़ा नहीं सुना पाया तो की बेरहमी से पिटाई, टीचर निलंबित

प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने परिजनों की शिकायत और सबूतों के आधार पर आरोपी शिक्षिका रोशनी मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है, यह गंभीर बात है। शिक्षा-व्यवस्था में अगर कोई बच्चा नहीं पढ़ता है तो उसकी ज्यादा से ज्यादा काउंसलिंग करनी चाहिए न कि पीट-पीटकर उसे घायल कर देना चाहिए। दूसरी तरफ इस घटना को लेकर परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद मेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसओ मेजा धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, अंकित का मेडिकल कराया गया है।