मकड़ाई समाचार जबलपुर। भेड़ाघाट करीब तिलवारा थाना क्षेत्र में आज सबेेरे एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बस की टक्कर इतनी जोेरदार थी किक मौकेे पर ही तीनों बाइक सवार की मौत हो गई। यह घटना जोधपुर पड़ाव के पास हुआ। तिलवारा पुुलिस ने मृृतकोे केे शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। अब पुलिस जांच कर यह पता लगा रही है कि गलती किस की है। बाइक पर तीन लोगोे का बैठना नियम विरुद्ध है। घटनास्थल पर उपस्थित लोगो से पूूछताछ की जा रही है।
ब्रेकिंग