ब्रेकिंग
हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी ! 

बाजार में मेन रोड पर लग रही दुकाने, नही हो रहा माक्स का उपयोग, ओर ना ही सोसल डिस्टेंस का पालन 

योगेश चौहान मकड़ाई समाचार झाबुआ। चन्द्र शेखर आजाद नगर यहां सोमवार को बाजार का दिन रहता है। जिसमे आसपास के कई ग्रामीण जन हाट बाजार करने को आते हे, कई प्रकार की दुकानें लगती है। लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार बाजार में सड़क के ऊपर ही दुकानें लगा दी जाती है। ओर काफी लम्बी-चौड़ी सड़क होने के बावजूद भी ट्राफिक जाम हो जाता है। इन दुकानदारों की वजह से काफी परेशानी होती है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को कभी कभार तो जाम की वजह से दस से पंद्रह मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की भी आने की संभावना है। अब अब भी इस और ध्यान नहीं दिया तो निश्चित ही बड़े शहरों से ग्रामीण क्षेत्र व भाबरा तहसील में भी स्थति खराब हो सकती है।

- Install Android App -

भाबरा नगर पालिका क्षेत्र में आता है, ओर प्रति दिन नगर पालिका द्वारा इन दुकानों वालो से शुल्क वसूला जाता है। नगर पालिका द्वारा पैसे वसूली को बढ़ोतरी के कारण इन पर कभी कार्यवाही नही होती है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा भी कभी इन पर रोक नही लगती है। इसी कारण निरंतर अतिक्रमण होता जा रहा है। भाबरा में ट्राफिक जाम होने का एक कारण यह भी हे की यहा पर कोई बाय पास नही है, ओर रास्ता बीच बाजार में होते हुए दाहोद, आंबुआ, अलीराजपुर, आमखुट, बरझर, जैसे कई गांव व शहरो को जोड़ता है।