मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम। अंचल में हो रही जोरदार वर्षा के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पहाड़ी इलाकों का पानी भी नदियों में मिलने से जलराशि में वृदि्ध हो रही है। मंगलवार सुबह की स्थिति में इटारसी स्थित तवा डैम के 5 गेट 10 फीट तक खोले गए, जिसमें 77470 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण नर्मदा के जलस्तर बढ़ने की संभावना फिर से बनी हुई है।