बारिश शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली से परेशान ग्रामीण , विद्युत विभाग के अधिकारी लाइन जाने पर फोन तक नही उठाते
सुमित खत्री मकड़ाई समाचार हडिया: बारिश शुरू होते ही विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों का पोल खुल गई। बारिश शुरू होने के बाद इनका मेंटेनेंस कार्य शुरू होता है। ग्रामीण क्षेत्रो में लोग आये दिन बिजली की आंख मिचौली से परेशान रहते है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास जनरेटर व इन्वेटर की व्यवस्था है।
,इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली रहे या ना रहे उन्हें इससे कोई मतलब नहीं,संबंधित अधिकारी तो मोबाइल नंबर रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझते, ऐसे में किसी भी दिन लोगों के आक्रोषित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता,मामूली बूंदाबांदी और हवा में भी बिजली व्यवस्था गड़बड़ा रही है, कुल मिलाकर धार्मिक नगरी हंडिया में बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे है, हर कभी बिजली गुल होने से लोग परेशान हो गए हैं। कभी 15 मिनट तो कभी 1 घंटे तक बिजली गुल हाे रही है।जरा सी हवा चली नहीं कि बिजली गुल हो जाती है,और फिर हवा या पानी थमने के बाद ही बिजली वापस आती है, संबंधित अधिकारी इसे फॉल्ट या तार मिलने के कारण कुछ देर के लिए होने वाली कटौती बताते हैं। ग्रामीण मोहम्मद शमीम काजी, प्रभुल्ल अगिनहोत्री ने कहा कि हवा चलते ही कर्मचारी जानबूझकर लाइट बंद कर देते है,ताकि उनकी जर्जर लाइन में हवा के चलने से फॉल्ट न आएं।कुल मिलाकर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति का बुरा हाल है। रोजाना किसी न किसी वजह से बिजली कटौती की जा रही है।