हंडिया तहसीलदार महेंद्र चौहान एक्शन में शासकीय भूमि पर अवेध रूप से व्यवसाय कर रहे छोटे दुकानदारों को भेजा नोटिस
हंडिया : वर्षो से तहसील मुख्यालय हंडिया में अवैध रूप से शासकीय भूमि पर पान टप और अन्य प्रकार से रखकर व्यवसाय कर रहे है। 27 दुकानदारों को तहसील कार्यालय हंडिया ने बीते कल कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था। आज साप्ताहिक हाट बाजार भी था। ऐसी स्थिति में सभी दुकानदार सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय हंडिया नोटिस का जबाव देने पहुंच गए। दुकानदारों का कहना है। की हम लोग वर्षो से उक्त भूमि पर अपनी रोजी रोटी व परिवार का भरण पोषण करते है। हमे हटाया नही जाए।
रिपोर्ट – @सुमित खत्री हंडिया