बिग न्यूज हरदा; दर्दनाक वाहन हादसा, बैलगाड़ी दौड़ देखने जा रहे बाइक सवार की ट्रेक्टर ट्राली से भिड़त एक कि मौत, एक अन्य व्यक्ति गंभीर
मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले में वाहन दुर्घटना रुकने का नाम नही ले रही है। यातायात विभाग द्वारा बार बार समझाइस यातायात नियमो का पाठ पढ़ाने के बाद भी जिले में आये दिन वाहन दुर्घटना हो रही है। रविवार को
टिमरनी थाना क्षेत्र की करताना चौकी के ग्राम पूरा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल है। दोनों दोस्त बैलगाड़ी प्रतियोगिता देखने जा रहे थे। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करताना निवासी शंकरलाल खाती उम्र करीब 65 साल और ग्राम गोदड़ी निवासी शंकरलाल कनेरे उम्र 58 साल मोटरसाइकिल से हरदा के पास ग्राम नीमगांव में होने वाली बैलगाड़ी दौड़ देखने जा रहे थे।
ग्राम पूरा चौक पर पीपल के पेड़ के पास तेज तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 47 ए जी 8805 ने टक्कर मार दी। परिजनों ने दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिये लेकर आये, जहा रास्ते में ही शंकरलाल खाती ने दम तोड़ दिया। वहीं गोदड़ी निवासी शंकरलाल कनेरे के पैरों में चोट आई है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मृतक शंकरलाल खाती के शव का पीएम कर परिजनों को सौप दिया गया है।