बिग ब्रेकिंग न्यूज हरदा: पूर्व सरपंच व भाजपा नेता के बेटे बहु को बंधक बनाकर लूटे 50 लाख, बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा। जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खमलाय में बीती रात अज्ञात 5 नकाबपोश बदमाशो ने एक मकान में घुसकर 50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया। मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में खमलाय निवासी पूर्व सरपंच व भाजपा नेता हीरालाल पटेल ने बताया कि वो हरदा रहते है। और खमलाय गांव पर उनका बेटा और बहू दोनो रहते है।
सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात्रि मकान के ऊपर बने फर्स्ट फ्लोर पर बेटा बहु सो रहे थे। देर रात अज्ञात 5 बदमाश घर के पीछे से दीवार कूदकर घर में घुसे और रात में ऊपर कमरे के दरवाजे को बाहर से टामी नुकीले हथियार से खोलकर घर के अंदर घुस गए। आवाज आने पर बेटा बहु जाग गए। बदमाशो के हाथो में 12 बोर की बंदूक कट्टा व अन्य के पास हथियार थे। बेटे आदित्य व बहु दिव्या के साड़ी से हाथ बांध दिए। गाली गलौच धमकी देकर
घर के अंदर तिजोरी से लगभग 1 किलो सोने के आभूषण व लगभग 30 से 35 हजार नगदी ले उड़े। बदमाशो के भागने पर बेटे बहु ने हमे सूचना दी। देर रात साढ़े 4 बजे छिपाबड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई । जब तक बदमाश भाग गए थे।
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे 7 दिनो से थे बंद
हीरालाल पटेल के घर चारो तरफ कैमरे लगे है। लेकिन जिस रास्ते से चोरों ने घर के अंदर एंट्री की उस रास्ते में लगे कैमरे पिछले 6 से 7 दिनो से बंद थे। अनुमान लगाया जा रहा है। चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर की रेकी की है।
घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी सहित छीपाबड़ थाना प्रभारी व डॉग स्कावड की टीम भी गांव पहुंची। फिलहाल पुलिस आसपास गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चोरी की वारदात के बाद ग्रामीण भयभीत है। डॉग स्काड घटना स्थल से पीछे के दीवार होते हुए बारंगा रोड तक गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर इसी रास्ते से भागे है। ग्राम बारंगा के पास देर रात को एक फोर व्हीलर वाहन के निकलने की भी सूचना है।
ज्ञात हो की दो महीने पहले ग्राम मांदला ने भी चोरों ने लाखो रुपए के सोने के आभूषण चुराए थे। वह चोरी की घटना का अभी खुलासा नही हुआ है।
इधर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन से चोरी की वारदात के संबध में चर्चा की तो उन्होंने कहा की छिपाबड़ एसडीओपी जांच कर रहे है। उनसे चर्चा कर लो। एस्डीओपी छिपाबड़ को मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया।