मकड़ाई समाचार राजगढ़। बीच बाजार में अचानक एक युवती ने एक मनचले युवक को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया कि लोग पहले तो चुपचाप मामला समझने के लिए देखते रहे फिर जब पता चला कि युवक ने हरकत की है तो लोग भी युवती के समर्थन में आ गए। इस दौरान घटना स्थल पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई।
घटना छीपाहेड़ा शहर की है जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका बाजार से अपनी स्कूटी से गुजर रही थी कि सामने से आ रहे एक युवक ने टक्कर मार मार दी। युवक शराब के नशे में था। इसलिए युवती के साथ हरकत करने की कोशिश की, जिससे गुस्साई युवती अपनी स्कूटी से उतरकर उसे जमकर पीटा, चप्पलों से हुई पिटाई के बाद शराबी युवक का सारा नशा उतर गया। बाद में मौजूद लोगों ने हाथ जोड़कर माथा टेक कर युवक से माफी मंगवाई। हालांकि घटना के बाद दोनों ही पक्षों में से किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है।