ब्रेकिंग
हरदा: 20 सूत्रीय मांगों को लेकर हरदा सरपंच संघ ने किया चक्काजाम, सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज... बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद अब सलमान खान को फिर मिली धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी होगा बुरा हाल शरद पूर्णिमा पर सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में आयोजित हुआ निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, 450... Big news: खेत पर काम करने के दौरान ट्रैक्टर पलटा , पुत्र की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, खार... MP BIG NEWS: कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारी एक किमी तक घसीटा: आक्रोशित लोगो कार मे की तोड़फोड़... Free Silai Mashin List 2024: फ्री सिलाई मशीन योजना की नयी सूची में देखे अपना नाम मिलेंगे 15000 रुपए Board Exam 2025 में बड़ी खुशखबरी 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए लागू हुए 2 नए नियम Ladli Behna Yojana 18th Installment: लाडली बहनों को दिवाली में मिलेगा बड़ा उपहार, 18वीं किस्त में ₹1... PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे उठाएं योजना का ला... Ladki Bahin Free Gas Cylinder: 3 फ्री गैस सिलेंडर पाने की प्रक्रिया शुरू, जानिए कैसे मिल रहा है महिल...

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान दिल्ली में कई जगहों पर रूट डायवर्ट, मेट्रो के कई स्टेशन भी रहेंगे बंद

नई दिल्ली। दिल्ली के विजय चौक पर शनिवार को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के कारण कुछ जगहों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा, दिल्ली में खासकर नई दिल्ली के इलाकों में कुछ मार्गों पर डायवर्जन किया गया है। इस कड़ी में विजय चौक यातायात के लिए शनिवार दोपहर 2 बजे से रात साढे नौ बजे तक बंद रखा जाएगा। वहीं, विजय चौक, राष्ट्रपति भवन, नार्थ ब्लॉक, साउथ ब्लाक और संसद भवन सहित इंडिया गेट के समीप बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के चलते खास व्यवस्ता की गई है। वीवीआइपी मूवमेंट व लोगों की भीड़ के मद्देनजर कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित है।

बंद रहेंगे दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन

बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान रेल भवन, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश व निकास द्वार को दोपहर 2 से शाम साढे 6 बजे तक बंद रहेंगे।

पार्किंग

रफी मार्ग और सी हेक्सागोन के बीच जल चैनलों के पीछे विजय चौक पर रोशनी देखने आने वालों के लिए पार्किंग उपलब्ध होगी (शाम 7 बजे के बाद)

संयुक्त आयुक्त यातायात विवेक किशोर के मुताबिक, शनिवार दोपहर 2 से रात साढे नौ बजे तक नई दिल्ली जिले के कई रास्ते बंद रहेंगे। विजय चौक पर समारोह के चलते आसपास की सड़कें मसलन रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन के बीच,रायसीना रोड व कृषि भवन से विजय चौक की ओर,दारा शिकोह रोड से कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद से विजय चौक की ओर,विजय चौक और सी हेक्सागोन के बीच राजपथ पर वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं है। लोग वैकल्पिक मार्गों के तौर पर रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी प्वाइंट, सफदरजंग रोड कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- Install Android App -

बसों के लिए डायवर्जन

आमंत्रितों और दर्शकों के वाहनों की सुविधा के लिए समारोह स्थल और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर यातायात की भीड़ से बचने के लिए डीटीसी और अन्य सिटी बसों को उनके सामान्य मार्गों से दोपहर 2 से रात साढे नौ बजे तक के लिए डायवर्ट किया जाएगा। शांति पथ-विनय मार्ग-सरदार पटेल मार्ग से केंद्रीय सचिवालय और कनाट प्लेस के लिए जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग-वंदेमातरम मार्ग- शंकर रोड-शेख मुजीबुर रहमान रोड ले जाएंगी

केंद्रीय सचिवालय के लिए जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और काली बाड़ी मार्ग-मंदिर मार्ग-शंकर रोड होते हुए वापस आएंगी। कनॉट प्लेस जाने वाली बसें मंदिर मार्ग-काली बाड़ी मार्ग-जीपीओ-बाबा खड़क सिंह मार्ग लेकर कनॉट प्लेस पहुंचेंगी और भगत ¨सह मार्ग-पेशवा रोड-मंदिर मार्ग-शंकर रोड और वंदेमातरम मार्ग से लौटेंगी।

दक्षिणी दिल्ली से तुगलक रोड पर आने वाली और कनॉट प्लेस, केंद्रीय सचिवालय के लिए जाने वाली बसों को अरबिंदो चौक से सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग व साइमन बोलिवर मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। मंडी हाउस और फिरोज शाह रोड पर आने वाली और बाराखंभा रोड के रास्ते कनॉट प्लेस जाने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम में समाप्त होंगी और कस्तूरबा गांधी मार्ग, बाराखंभा रोड के रास्ते वापस आ जाएंगी। शाहजहां रोड पर आने वाली कनॉट प्लेस जाने वाली बसें अरबिंदो चौक-सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग से होते हुए शिवाजी स्टेडियम के लिए रवाना होंगी।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के लिए दक्षिण की ओर से आने वाली बसें रिंग रोड से एम्स से धौलाकुआं और फिर रिज रोड, रानी झांसी रोड ले जाएंगी। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आश्रम की ओर से आने वाले आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आने वाली बसें आश्रम चौक-रिंग रोड से सराय काले खां की ओर जाएंगी और राजघाट होते हुए आगे बढ़ेंगी। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, कश्मीरी गेट और दक्षिण और दक्षिण पूर्व की ओर जाने वाली बसें दिल्ली गेट-जवाहर लाल नेहरू मार्ग-राजघाट-¨रग रोड-सराय काले खां-आश्रम चौक जाएंगी। विकास मार्ग से दक्षिण की ओर आने वाली बसें रिंग रोड-सराय काले खां-आश्रम चौक जाएंगी।कनॉट प्लेस से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए इंडिया गेट की ओर आने वाली बसें मिंटो रोड-डीडीयू मार्ग-आईपी फ्लाईओवर-रिंग रोड-सराय काले खां ले जाएंगी।