ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

बुजुर्ग गया होटल… पार्टनर ने बताया- ज्यादा उत्तेजना के कारण सांस फूलने लगी… वो बेहोश हो गए, मौत

एक होटल में सोमवार सुबह अपनी पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने के दौरान एक 61 साल का बुजुर्ग बेहोश हो गया और बाद में अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की प्रेमिका ने बताया कि उनके प्रेमी सेक्स के दौरान अधिक उत्तेजित होने की वजह से सांस फूलने लगी, इससे उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद होटल के रिसेप्सनिस्ट को महिला ने जानकारी दी।

- Install Android App -

यह हैरान कर देने वाला मामला मुंबई का है। व्यक्ति सुबह लगभग 10 बजे 40 वर्षीय महिला के साथ उपनगर कुर्ला के एक होटल में पहुंचा। महिला के संबंध में उसने दावा किया कि वह उसकी प्रेमिका है। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद महिला ने होटल के रिसेप्शन को सूचित किया कि व्यक्ति बेहोश हो गया है और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। कुर्ला थाने के अधिकारी ने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया जो बुजुर्ग व्यक्ति को सायन में स्थित नगर निकाय के अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला को बाद में कुर्ला थाने लाकर उसके साथ पूछताछ की गई। अधिकारी के अनुसार, व्यक्ति वर्ली का रहने वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उन्होंने महिला के हवाले से कहा कि यौन संबंध बनाने के दौरान व्यक्ति ने शराब पीने का प्रयास किया, मगर वह बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि सेक्स के दौरान अचानक शख्स उत्तेजित होकर बेहोश हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।