ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

बेस्ट ऑफर्स के साथ मिल रहे ब्रांडेड Laptop, लिस्ट में HP से लेकर Lenovo तक शामिल, जानें

Best Laptop Offers : अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 चल रही है और इस सेल में ढ़ेर सारे प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपको कुछ भी खरीदना है तो आपको इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। जैसे अगर आपको लैपटॉप खरीदना है तो आप सस्ते में खरीद सकेंगे। आप जबरदस्त लैपटॉप भारी बचत के साथ खरीद पाएंगे। आइए आपको कुछ लैपटॉप के बारे में बताते हैं।

इन ऑफर्स का उठाएं फायदा

अगर आप SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर लैपटॉप की कीमत को और कम कर सकते हैं।

Honor MagicBook 14 AMD Ryzen 5 5500U

Honor MagicBook 14 में आपको 15mm की मोटाई के साथ एल्यूमीनियम बॉडी मिलती है। यह सबसे पतला लैपटॉप है। इसमें 56Wh की बैटरी मिलती है। इस बैटरी को USB टाइप-C पोर्ट पर 65W पर चार्ज किया जा सकता है। फीचर्स के तौर पर इसमें AMD Radeon ग्राफिक्स, 8GB रैम और 512GB SSD के साथ Ryzen 5 5500U प्रोसेसर मिलता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह 34,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

- Install Android App -

HP 15s (Intel Core i3, 12thGen)

इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप 8GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। इसमें तगड़ी बैटरी मिलती है, जिसमें 10 घंटे और 45 मिनट तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। यह 38,990 रुपये की कीमत के साथ आता है।

Asus Vivobook 15

इस लैपटॉप में 15.6 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 220nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें 12 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 सीपीयू प्रोसेसर मिलता है। यह लैपटॉप 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। इसमें 42Wh की बैटरी दी गई है, जिसमें 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इस लैपटॉप की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है।

देखा जाये तो यह मौका अच्छा है लैपटॉप खरीदने का। दरअसल एक तरफ बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लैपटॉप भी सभी ब्रांडेड हैं। ऐसे में देखा जाए तो यह डील आपके लिए बेस्ट होने वाली है। अगर आपको लैपटॉप खरीदना है तो ज्यादा इंतजार मत करिए और लैपटॉप खरीद लीजिये।