सुनील पटल्या बेड़िया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेड़िया व बकावा में बुधवार को पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी वर्षा सोलंकी ने बताया कि श्रीमान एसडीओपी मानसिंग ठाकुर, तहसीलदार शिवराम कनासे के सहयोग से बुधवार को थाना स्टॉप व क्यूआरएफ फोर्स के साथ आगामी त्यौहार व लोकसभा खंडवा उपचुनाव एवं लॉ एंड ऑर्डर के परिपेक्ष्य में शांति व्यवस्था हेतु बेड़िया व बकावा के मुख्य मार्गो पर फ्लेग मार्च निकाला गया। इस दौरान एसआई बलवीर यादव, अजय दुबे, कन्हैया नागर, चंद्रशेखर द्विवेदी सहित थाना स्टॉप उपस्थित था।
ब्रेकिंग