अनिल उपाध्याय खातेगांव
खातेगांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बैंक का 117 वां स्थापना दिवस बैंक के समानित ग्राहकों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया गया।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा परिसर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड तृतीय के चित्र पर वरिष्ठ एडवोकेट सुरेश चंद यादव ,एडवोकेट अनिल उपाध्याय, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक (मैनेजर ) संजीव यादव , आनंद काला ,स्टाइलिश पब्लिक स्कूल के संचालक द्वारा बैंक ऑफ़ बडौदा के साथी कर्मचारी निर्देश धामनिया जॉइंट मैनेजर, योगेश यादव कृषि अधिकारी, अंकुश जैन अधिकारी, गणेश सुरजीत एवं बैंक के वरिष्ठ कर्मचारी एवं उपस्थित बैंक के सम्मानिय ग्राहकों द्वारा पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का विधिबत शुभारंभ किया गया।
शाखा प्रबंधक सजीव यादव द्वारा बैंक ऑफ़ बडोदा के उत्तम ग्राहक सेवा के गौरव पूर्ण इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि यह केवल बैंक की उपलब्धियों का उत्साह नहीं, बल्कि ग्राहकों के स्नेह और विश्वास का उत्सव है। भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते यह हमारा निरंतर प्रयास है कि ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएं। उनके जीवन को समृद्ध बनाए ,आज इस यात्रा का हमसफर बनने के लिए हम आप सब को धन्यवाद देते हैं। क्योंकि यह सब आप के कारण ही संभव हो पाया है।
एडवोकेट सुरेश चंद यादव ने कहा कि बैंक ऑफ़ बडोदा भारत का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड तृतीय ने 30 जुलाई 1908 को गुजरात के बड़ौदा रियासत में बैंक की स्थापना की थी। कार्यक्रम को बैंक के वरिष्ठ कर्मचारियों ने भी संबोधित किया और बैंक की उपलब्धि के साथ ही ग्राहकों को दी जाने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही नए प्रोडक्ट बाब परिवार बचत खाता सुविधा के बारे में भी विस्तार से जानकारि दी।