ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

बैडिया में पशु बाजार ठेका 8.51 लाख में व बाजार बैठक ठेका 3.65 लाख में हुआ नीलाम

सुनील पटल्या बैड़ियां। ग्राम पंचायत बैड़िया द्वारा शुक्रवार को पशु बाजार बिक्री व बाजार बैठक ठेका की नीलामी एक वर्ष के लिए ग्राम पंचायत में की गई । ग्राम पंचायत सचिव अनोकचंद पटेल व सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी ने बताया कि ग्राम पंचायत की शर्त अनुसार इच्छुक व्यक्तियो द्वारा 25 हजार रुपये जमा कर बोली लगाई गई। दोनो ठेके की नीलामी अलग-अलग की गई। जिसमे मुन्नावर पठान बेड़िया द्वारा 8 लाख 51 हजार की अधिकतम बोली लगाकर पशु बाजार ठेका लिया गया। वही बाजार बैठक ठेठा हेमाराज चौहान बेड़िया द्वारा उच्च बोली 3 लाख 65 हजार की लगाई गई। श्री पटेल ने बताया कि भेस, बेल, गाय बिक्री पर 100 रुपये शुल्क, व बकरा – बकरी, गाडर, सुअर, आदि पर 70 रुपये शुल्क, मुर्गा मुर्गी पर 30 रुपये शुल्क, वही बाजार बैठक वसूली के लिए दस फिट तक 15 रुपये, दस फिट से ऊपर 30 रुपए आदि शुल्क का निर्धारण किया गया। साथ ही लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए 50 प्रतिशत की राशि 15 मार्च तक, 30 प्रतिशत राशि एक जुलाई तक व 20 प्रतिशत राशि एक नवम्बर तक जमा करना अनिवार्य रहेगा । इस दौरान जनपद सदस्य दिलीप पटेल, उपसरपंच कड़वाजी मण्डलोई, राजेंद्र नामदेव, राकेश वर्मा, बाबू मेकेनिक आदि उपस्थित थे।