सुनील पटल्या बैड़ियां। ग्राम पंचायत बैड़िया द्वारा शुक्रवार को पशु बाजार बिक्री व बाजार बैठक ठेका की नीलामी एक वर्ष के लिए ग्राम पंचायत में की गई । ग्राम पंचायत सचिव अनोकचंद पटेल व सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी ने बताया कि ग्राम पंचायत की शर्त अनुसार इच्छुक व्यक्तियो द्वारा 25 हजार रुपये जमा कर बोली लगाई गई। दोनो ठेके की नीलामी अलग-अलग की गई। जिसमे मुन्नावर पठान बेड़िया द्वारा 8 लाख 51 हजार की अधिकतम बोली लगाकर पशु बाजार ठेका लिया गया। वही बाजार बैठक ठेठा हेमाराज चौहान बेड़िया द्वारा उच्च बोली 3 लाख 65 हजार की लगाई गई। श्री पटेल ने बताया कि भेस, बेल, गाय बिक्री पर 100 रुपये शुल्क, व बकरा – बकरी, गाडर, सुअर, आदि पर 70 रुपये शुल्क, मुर्गा मुर्गी पर 30 रुपये शुल्क, वही बाजार बैठक वसूली के लिए दस फिट तक 15 रुपये, दस फिट से ऊपर 30 रुपए आदि शुल्क का निर्धारण किया गया। साथ ही लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए 50 प्रतिशत की राशि 15 मार्च तक, 30 प्रतिशत राशि एक जुलाई तक व 20 प्रतिशत राशि एक नवम्बर तक जमा करना अनिवार्य रहेगा । इस दौरान जनपद सदस्य दिलीप पटेल, उपसरपंच कड़वाजी मण्डलोई, राजेंद्र नामदेव, राकेश वर्मा, बाबू मेकेनिक आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग