ब्रेकिंग
हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M... MP Big Breking News: सरकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और 2972 पदो निकाली भर्ती: हजारों बेरोजगारो स... हरदा: एमडी ड्रग्स, अफीम तथा शराब छुड़वाने के लिए डॉक्टर विशाल सिंह बघेल दिलाएंगे निःशुल्क परामर्श. भारत के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत

बैतूल जिले से आये कर्मचारियों को आरआई पथोरिया ने आबादी भूमि सर्वे का दिया प्रशिक्षण

मकड़ाई समाचार हंडिया। सोमवार को कलेक्टर भू-अभिलेख हरदा के आदेशानुसार बैतूल जिले से आये राजस्व निरीक्षकों व पटवारीगनों को ग्रामीण आबादी भूमि में स्वामित्व योजनान्तर्गत ग्राम-भादूगांव तहसील-हंडिया अंतर्गत चल आबादी भूमि के सर्वे का प्रशिक्षण हंडिया आरआई संतोष पथोरिया व भादूगांव पटवारी सुभाष मर्सकोले ने दिया।
पथोरिया ने बताया कि जैसा कि हरदा जिले में सभी को ज्ञात है, कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि में स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदाय करने की मध्यप्रदेश सरकार की एक बहुत ही महती योजना चल रही है। जिसमें प्रथम चरण में यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल सत्रह जिलों में चल रही है। जिसमें हरदा जिला भी शामिल है। इस योजनान्तर्गत हरदा जिले के ग्यारह ग्रामों में आबादी भूमि के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें हंडिया तहसील क्षेत्र के चार गांव अबगांवकलां, देवतालाब, अतरसमा, कोलवां का कार्य हो चुका है। वर्तमान में हरदा जिले व तहसील क्षेत्र हंडिया के शेष गांवों में यह कार्य प्रगति पर है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश के दूसरे चरण में होने वाले आबादी भूमि के सर्वेक्षण में आने वाले बैतूल जिले से आये राजस्व अमले को आबादी भूमि को चिन्हित कर चूना लाइन मार्किंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर दल को आबादी भूमि को नक्शे व मौके से मिलकर चूना लाइन डालकर उसकी आबादी भूमि की आउट लाइन बनाकर समझाया गया। बैतूल जिले से प्रशिक्षण प्राप्त करने आये दल में आरआई धर्मेन्द्र सोलंकी,राहुल इवने,पटवारीगन प्रशांत भुसुमकर,अनिल गंजाम,आशीष पंवार शामिल रहे। हंडिया तहसील से सर्वेक्षण दल में आरआई संतोष पथोरिया, पटवारी गण सुभाष मर्सकोले, हरिराम कुमरे, जवाहर पटेल, कपिल प्रधान, सह सचिव केवलराम अमकरे, कोटवार रेवाराम, कैलास उपस्थित रहे।