बैतूल हरदा : 5 साल बाद वोट मांगने गए सांसद जी को खाली हाथ लौटाया, नही मिला ग्रामीणों का आशीर्वाद, सुनाई खरी खोटी, तेजी से वायरल हो रहा विडियो! देखे
सांसदी और विधायकी को अपनी बपौती समझने वाले माननीयों के लिए महतपुर गांव की जनसभा में एक ग्रामीण ने जमके लताड़ लगाई। इस दौरान सांसद, विधायक भी चुनाव सर पे होने के चलते ये बातें चुपचाप सुनते नज़र आये। ग्रामीण ने वीडियो में माननीयों को जो आईना दिखाया उसकी चर्चा पूरे क्षेत्र और राजनीतिक गलियारे में है। आप भी सुनिए वीडियो।
मुलताई – बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र के ग्राम महतपुर में भाजपाई कार्यकर्ता द्वारा 5 सालों में एक बार भी नजर नही आये । सांसद डी डी उइके के प्रचार के दौरान उनको काफी खरी खोटी सुनने को मिली।
सभा मे 5 साल और पूर्व सांसदों के 30 सालों की कार्यशैली पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाए । वायरल विडियो में ग्राम महतपुर का बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि 30 सालों से गाँव के विकास के लिए सांसद निधि से कभी भी एक रुपए की भी कोई राशि इस गांव को नहीं मिली। विडियो में गांव के कई लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं। नाराज ग्रामीण ने चुनाव बहिष्कार के साथ नोटा बटन दबाने की बात भी इस दौरान कही।
सांसद डीडी उइके एवं मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के समक्ष लोकतंत्र का दो टूक पाठ पढ़ाकर उनको नाराजगी से अवगत कराया।