हरदा/ आज भाजपा नेता व कृषि मंत्री कमल पटेल के करीबी श्री दीपक सारण ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर लगभग एक हजार युवाओं ने कांग्रेस ज्वॉइन की। पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने बताया कि भाजपा में चल रही अनैतिक गतिविधियों एवं नीतियों के कारण श्री दीपक सारण ने कांग्रेस का दामन थामा। इस अवसर पर भोपाल में पुर्व विधायक डॉ.आर के दोगने, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार , हीरालाल पटेल छिरगांव , राजेश पटेल, रामदिन पटेल आदमपुर , बद्री पटेल, अमर रोचलानी , देवतालाब जनपद सदस्य श्री गोविंद आमकरे, महेश पटेल , हेमंत टाले,श्री योगेश चौहान, भागीरथ पटेल , सुरेंद्र बिश्नोई , धर्मेंद्र चौहान , कमल बास्ट, आनंद पटेल,श्री धर्मेंद्र सिंदे, श्री शिव कापड़िया, राजू रिणवा , शुभम आंजने, अजय राजपुत एवं कई वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे साथ ही सभी ने दीपक सारण को शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी एवं हर्ष जताया की उनके आने से संगठन को मजबूती प्रदान होगी।
ब्रेकिंग