नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ के पूर्व सांसद भास्कर पाटिल खतगांवकर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी और पूर्व विधायक ओमप्रकाश पोकर्णा के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। उल्लेखनीय है कि खतगांवकर ने सात साल पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।
खतगांवकर ने कहा कि वह पूर्व में महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण के विरोधी थे, लेकिन अब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को पसंद करते हैं, लेकिन ‘‘यदि हमारे कार्यकर्ताओं को न्याय चाहिए तो मुझे कांग्रेस में होने की जरूरत है।’’
चव्हाण ने खतगांवकर और पोकर्णा का पार्टी में स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि उनकी मौजूदगी न सिर्फ नांदेड़ में, बल्कि पूरे मराठवाड़ा में कांग्रेस को मजबूत करेगी।