बरझर अलिराजपुर
योगेस चौहान की रिपोर्ट।
✍️✍️
उप चुनाव की घोषणा अलीराजपुर जिले में हो गई आने वाली 30 अक्त्तुंबर को होना हे जोबट विधानसभा में उप चुनाव ,चुनावी दोर में पूर्व विधायक कलावती भुरिया के निधन के बाद उनके भतीजे दीपक भूरिया ने जोबट विधानसभा क्षैत्र में लगातार किया जन संपर्क , दीपक भूरिया द्वारा लागातार जोबट तो जोबट के आस पास कई क्षेत्रों में जन संपर्क किया जा रहा हे ,वही नई सोच युवा जोश के साथ दीपक भूरिया लगातार जन संपर्क व जानता के मन में अपने लिए एक अहम भूमिका बनाते नजर आ रहे हे , भाबरा तहसील के बरझर में जब दीपक भूरिया द्वारा जन संपर्क व जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओ से मुलाकात की गईं , इसी मुलाकात में दीपक भूरिया के युवा जोश से बरझर के कुछ भाजपा कार्यक्रता काफी प्रेरित हुए ,,ओर दीपक भूरिया के साथ उन्होंने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ ,
वही भाजपा छोड़ कर काग्रेस पार्टी में आए कारकर्ताओ को दीपक भूरिया द्वारा स्वागत किया व दीपक भूरिया ने गले लगाकर , हमेशा उनके संपर्क में रहकर कंधे से कंधा मिलाकर काग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर एक साथ कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए ।
दीपक भूरिया उप चुनाव में जोबट विधानसभा के लिए अपनी उम्मेदारी जता रहे हे , व उनके द्वारा जोरो शोरो से जन संपर्क ओर उनके लिए युवाओं में काफी जोश आकर्षित कर रहे हे ।
चुनाव की तारीको की घोषणा के बाद ही अब प्रचार प्रसार बंद हो चुका हे वी भाजपा व कांग्रेस दोनो ही पार्टी अब अपने उम्मीदवारों के नामों को उजागर करने की तैयारी में हे ,देखते हे अब उम्मीदवारों की लिस्ट में दीपक भूरिया का नाम आता हे या नही।