हरदा। संभागीय मंत्री शैलेंद्र बरुवा कृषि मत्री विधायक कमल पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा की सहमति से मंडलाध्यक्ष राजेश यादव ने ग्रामीण कार्यकारणी की घोषणा की है। कार्यकारणी में अध्यक्ष राजेश यादव,उपाध्यक्ष पद से गोविंद घटेला ग्राम सोनखेड़ी,राजेश शर्मा ग्राम कमताड़ा,हरिप्रसाद गौर ग्राम बालागांव,सतीश पाटिल मसनगॉव,कमलेश राजपूत ग्राम केलनपुर,श्रीमति रमाबाई जाटव निवासी मोहनपुर को नवाजा गया।वरिष्ठ नेताओं ने नवनीत पाराशर एवं संुरेश भाटिया को महामंत्री बनाया गया।कार्यकारणी में अमूल शर्मा भाट परेटिया,इमरत पटेल ग्राम रैसलपुर,रश्मि शैलेंद्र राजपूत धुरगाड़ा सुनीता बलराम पाटिल कुकरावद,मनीषा राजेश मीणा मगरधा,मालती भागवत राजपूत नकवाड़ा को मंत्री एवं राकेश पटेल को कोषध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार सदस्यों की संख्या भी करीब 50 तक है।
ब्रेकिंग