ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

भाभी की हत्या कर देवर हुआ फरार, 15 गांवों में पुलिस कर रही तलाश

मकड़ाई समाचार उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंगा में मंगलवार को एक महिला की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या के मामले में गायब देवर का बुधवार को भी पता नहीं लगा है। पुलिस ने आसपास के 15 गांवों में उसकी तलाश की। हालांकि कोई जानकारी हाथ नहीं आई है। पुलिस ने गौतमपुरा पुलिस को भी उसके फोटो दिए हैं। पुलिस को आशंका है कि देवर ने ही हत्या की है। वहीं मृतका के हाथों में मिले बालों को भी जब्त किया गया है। देवर की गिरफ्तारी के बाद उसके बालों से मिलाने के लिए डीएनए करवाया जाएगा।

- Install Android App -

टीआइ पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि ग्राम नरसिंहा में रहने वाली माया पत्नी संतोष उम्र 40 वर्ष का मंगलवार दोपहर उसके घर में रक्त रंजित शव पड़ा मिला था। महिला का सौतेला पुत्र अभिषेक चार बजे स्कूल से घर लौटा तो मां का शव देखकर स्वजन व पुलिस को सूचना दी। जांच में पुलिस को पता चला है कि हत्या के दौरान मृतका का देवर ही घर पर मौजूद था। हत्या के बाद से ही वह गायब हो गया है। पुलिस ने गौतमपुरा सहित आसपास के 15 गांवों में तलाश की है। हालांकि उसका पता नहीं चला है।

स्वजन का कहना है कि मुकेश गौतमपुरा या आसपास के ही किसी गांव में गया होगा, अक्सर वह इस तरह चला जाता था। मगर हत्या के बाद से वह वापस नहीं आया है। पुलिस को आशंका है कि मुकेश ने ही हत्या की है। पुलिस को मृतका के हाथों में बाल मिले है। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। मुकेश की गिरफ्तारी के बाद उसके बालों से मिलान करवाने के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।