ब्रेकिंग
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर

भारतीय किसान संघ किसानों के हित में कल देगी, धरना प्रदर्शन

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। भारतीय किसान संघ किसानों के हित के लिए अपनी लड़ाई के लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं ज्ञापन 15 सितंबर मंगलवार दोपहर 2 बजे तबा कॉलोनी गेट के सामने रखा गया है। किसान संघ के तहसील अध्यक्ष शंकर सिंह पटेल, जिला मंत्री संतोष पटवारे ने सभी पदाधिकारी किसान भाइयों से अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन मैं रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सेनीटाइजर मार्क्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। हमारी मांगे है, 2019 का खरीद फसल का बीमा जल्द से जल्द किसानों के खाते में डाला जाए। 2019 की 75% बकाया राहत राशि खरीफ फसल की जल्द से जल्द किसानों के खाते में डाली जाए। 2018 खरीफ की ₹500 बोनस राशि मक्का एवं सोयाबीन की प्रति कुंटल के हिसाब से बकाया राशि जल्द से जल्द डाली जाए। 2019 रवि गेहूं फसल की बोनस राशि 160 रुपए एवं चने की ₹100 बोनस बकाया बोनस राशि किसानों के खाते में जल्द से जल्द डाली जाए। वर्तमान समय की खरीफ फसल मक्का सोयाबीन उड़द मूंग धान जो की पूर्णता पीला मोजे की वजह से नष्ट हो गई है। शीघ्र राहत राशि आरबीसी की धारा 64 के अंतर्गत डाली जाए और बीमा राशि की भी कार्रवाई की जाए। जिन-जिन नदियों में रेत है, उन नदियों के रेत रायल्टी शुरू कराई जाए। ताकि अवैध खनन पर रोक लग सके और किसानों को रेत कम रेट में मिल सके सभी ग्रामों में बिजली के बिल बहुत अधिक आए हुए हैं, उन्हें सुधार कर हर महीने अनुसार बिल राशि ली जाए। जिन जिन ग्रामों में पक्की सड़क नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जाएं। इन सभी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।