ब्रेकिंग
बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

भारत 4G पर अटका, अमेरिका में 6G की तैयारी, LG के साथ मिलकर शुरु किया काम

भारत में अभी भी 4G टेक्नोलॉजी से ही काम चल रहा है और हाल ही में 5G की टेस्टिंग शुरु हुई है और उधर अमेरिका में 6G तकनीक पर काम शुरु हो गया है। आपको बता दें कि 6G टेक्नोलॉजी 5G की तुलना में तेज स्पीड से डेटा ट्रांसफर करेगा और यह कम विलंबता के साथ उच्च विश्वसनीयता प्रदान करेगा। LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने जानकारी दी है कि उनकी कंपनी का एक वरिष्ठ शोधकर्ता 6G टेक्नोलॉजी के विकास के लिए उत्तर अमेरिकी मोबाइल टेक्नोलॉजी गठबंधन में एक कार्यकारी समूह का नेतृत्व करेगा।

- Install Android App -

कंपनी ने कहा कि LG के एक प्रमुख शोधकर्ता ली की-डोंग को इस महीने की शुरुआत में नेक्स्ट जी एलायंस में एप्लिकेशन वर्किंग ग्रुप का अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें कार्य समूह का नेतृत्व करने के लिए दो साल का कार्यकाल दिया गया है, जो 6G से संबंधित एप्लिकेशन की जरूरतों को पूरा करेगा। Next G एलायंस को अमेरिका स्थित एलायंस फॉर टेलीकम्युनिकेशंस इंडस्ट्री सॉल्यूशंस (ATIS) ने पिछले अक्टूबर में 6G में मोबाइल टेक्नोलॉजी लीडरशिप को मजबूत करने के लिए लॉन्च किया था। इसके सदस्यों के रूप में दूरसंचार, सॉफ्टवेयर और सेमीकंडक्टर सेक्टर की 48 कंपनियों के साथ कुल छह कार्य समूह इस पर काम कर रहे हैं। LG का कहना है कि 2029 में 6G टेक्नोलॉजी के व्यावसायीकरण की उम्मीद है और 2025 से इसके मानकीकरण के लिए बातचीत शुरू हो जाएगी।

नेक्स्ट जनरेशन का दूरसंचार नेटवर्क यानी 6G, एंबिएंट इंटरनेट ऑफ एवरीथिंग (AIoE) के कॉन्सेप्ट को साकार कर सकता है, जो यूजर्स को बेहतर कनेक्टेड अनुभव प्रदान करता है। आपको बता दें कि भारत में फिलहाल 5G के टेस्टिंग शुरु हुई है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया समेत कई कंपनियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं। उम्मीद है कि भारत के कुछ शहरों में इसकी सर्विसेज जल्द ही शुरू हो सकती है।